हैदराबाद : बॉलीवुड के लिए साल 2023 बॉक्स ऑफिस के लिहाज से चांदी काट रहा है. पहले पठान और अब सनी देओल की गदर 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है. ऐसे में इस साल अभी और भी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जिसमें बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 के लिए कहा जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर छप्पर फाड़ कमाई करेगी. इतना ही नहीं सलमान की टाइगर 3 ओपनिंग डे पर सनी की गदर 2 और शाहरुख खान की पठान दोनों का ही रिकॉर्ड मिट्टी मिला देगी.
अब सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म टाइगर 3 को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म दिवाली पर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने जा रही है. फिल्म टाइगर 3 को लेकर कहा जा रहा है कि दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म टाइगर 3 ओपनिंग डे पर 75 करोड़ का छप्परफाड़ कलेक्शन कर सकती है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा हैं , क्योंकि बॉलीवुड में एक बार फिर बहार आ गई है और लोग अब बॉलीवुड फिल्मों पर पैसा खर्च करने में पीछे नहीं हट रहे हैं.