मुंबई:सुपरस्टार सलमान खान 'टाइगर 3' की रिलीज के साथ हमारी दिवाली को खास बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. टीजर की तारीख और रिलीज के बारे में नया अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, टाइगर 3 का टीजर शाहरुख खान की आगामी फिल्म जवान से अटैच होगा, जो 7 सितंबर को रिलीज होगी.
फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयबालन ने हाल ही में ट्विटर पर खबर साझा की और लिखा है, 'सलमान खान का टाइगर 3 प्रमोशनल रोड मैप. 15 अगस्त को कैरेक्टर टीजर, 7 सितंबर को टाइगर 3 टीजर (जवान के साथ अटैच), 28 सितंबर को ट्रेलर 1, 6 अक्टूबर को पहला सॉन्ग. 16 अक्टूबर - सॉन्ग 2, 25 अक्टूबर को ट्रेलर 2, 2 नवंबर को शाहरुख खान का पोस्टर, 7 से 9 नवंबर के बीच में प्रोमो और 10 नवंबर को ग्रैंड डब्ल्यूडब्ल्यू रिलीज. ये सभी जानकारी एक अस्थायी योजना के तहत है.'