दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Tiger 3 Teaser : 'पठान' की 'जवान' के साथ रिलीज होगा सलमान खान की 'टाइगर 3' की टीजर, जानिए सच - सलमान खान

'टाइगर 3' का टीजर शाहरुख की 'जवान' के साथ जोड़ा जाएगा, जो 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Tiger 3
टाइगर 3

By

Published : Jul 24, 2023, 5:22 PM IST

मुंबई:सुपरस्टार सलमान खान 'टाइगर 3' की रिलीज के साथ हमारी दिवाली को खास बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. टीजर की तारीख और रिलीज के बारे में नया अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, टाइगर 3 का टीजर शाहरुख खान की आगामी फिल्म जवान से अटैच होगा, जो 7 सितंबर को रिलीज होगी.

फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयबालन ने हाल ही में ट्विटर पर खबर साझा की और लिखा है, 'सलमान खान का टाइगर 3 प्रमोशनल रोड मैप. 15 अगस्त को कैरेक्टर टीजर, 7 सितंबर को टाइगर 3 टीजर (जवान के साथ अटैच), 28 सितंबर को ट्रेलर 1, 6 अक्टूबर को पहला सॉन्ग. 16 अक्टूबर - सॉन्ग 2, 25 अक्टूबर को ट्रेलर 2, 2 नवंबर को शाहरुख खान का पोस्टर, 7 से 9 नवंबर के बीच में प्रोमो और 10 नवंबर को ग्रैंड डब्ल्यूडब्ल्यू रिलीज. ये सभी जानकारी एक अस्थायी योजना के तहत है.'

टाइगर 3 एक्शन फिल्म का तीसरा चैप्टर है, इसका पहला चैप्टर 2012 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम 'एक था टाइगर था', जिसका निर्देशन कबीर खान ने किया था. पहली फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ थे. इसके बाद 2017 में अली अब्बास जफर की निर्देशित 'टाइगर जिंदा है' आई. अब, तीसरी फिल्म मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित की जा रही है, जिसमें इमरान हाशमी को विलेन के रोल में नजर आएंगे. टाइगर 3 में शाहरुख खान का कैमियो भी होगा. वहीं, शाहरुख खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जवान' की बात करें तो यह फिल्म 7 सिंतबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details