दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

धमकी मामले में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ पर पुलिस से क्या बोले सलमान खान, जानें - सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़

सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान खान को मिली धमकी पर पुलिस ने एक्टर का बयान दर्ज कर लिया है. जानिए पुलिस से क्या बोले सलमान खान.

salman khan'
salman khan'

By

Published : Jun 8, 2022, 12:33 PM IST

हैदराबाद : मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान खान के पिता सलीम खान को मिले धमकी भरे लेटर पर एक्टर ने पुलिस में अपना बयान दर्ज करा दिया है. सलमान खान ने पुलिस को अपने बयान में साफ-साफ बताया है कि उन्हें किसी से धमकी नहीं मिली हैं और ना ही वह किसी पर बिना वजह शक कर सकते हैं. सलमान खान ने उस धमकी भरे पत्र के बारे में भी बताया कि आखिर वो क्या है. वहीं, इस पत्र के मामले में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई से भी पूछताछ की है.

वहीं, लॉरेंस का कहना है कि उसका इस धमकी भरे पत्र से कोई लेना-देना नहीं है. सलमान खान ने कहा कि धमकी भरे लेटर के पीछे कौन है उन्हें नहीं पता. बता दें, मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान बांद्रा पुलिस से बोले, 'मेरे पास किसी पर शक करने की कोई वजह नहीं है, जब उनसे पूछ गया कि गया कि क्या उन्हें लॉरेंस बिश्नोई या गोल्डी बरार पर शक है तो सलमान ने जवाब दिया, मैं लॉरेंस बिश्नोई को उतना ही जानता हूं जितना कि बाकी लोग, मैं गोल्डी बरार को भी नहीं जानता हूं'.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कहा जा रहा था कि काले हिरण शिकार मामले में वह सलमान खान को मारना चाहता था. लॉरेंस ने सलमान को मारने के लिए रेकी भी करवाई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉरेंस इसलिए सलमान खान को मारना चाहता है क्योंकि उसके बिश्नोई समाज में काले हिरण को पूजा जाता है.

बता दें, सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि एक्टर की जान को खतरा है वह चौकन्ने रहें. बता दें, सलमान की सुरक्षा में कुछ पुलिसकर्मी उनके आसपास तैनात किए गये हैं.

ये भी पढे़ं : 'कभी ईद कभी दिवाली' हुई 'भाईजान', सलमान खान के भाईयों के लिए इन 2 एक्टर्स की हुई एंट्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details