हैदराबाद : आईफा अवार्ड्स (IIFA Awards) का पूरे दो साल बाद इस साल आयोजन हुआ था. आईफा अवार्ड्स समारोह बीती 3 से 5 जून अबु धाबी के यस आईलैंड में चला. इस साल सलमान खान और रितेश देशमुख ने आईफा को होस्ट करने की जिम्मेदारी ली थी. इस साल विक्की कौशल बेस्ट एक्टर तो कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला. अब इस बीच शो से एक वीडियो सामने आया है, जो सलमान खान के फैंस के आंखों में पानी ला सकता है. बता दें, टीवी पर आइफा अवार्ड का प्रसारण 25 जून को शाम बजे कलर्स चैनल पर होगा.
इससे पहले चैनल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो से जुड़ी एक क्लिप साझा की है. इस क्लिप में सलमान खान ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक सबसे यादगार और गमगीन कर देने वाला किस्सा सुनाया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि रितेश शो में सलमान खान से पूछते हैं, 'सलमान भाई आपकी जिंदगी का सबसे यादगार किस्सा क्या है'?
सलमान खान का जवाब सुनने के बाद भाई के फैंस की आंखों में पानी आ सकता है, क्योंकि खुद सलमान खान इस किस्से को शेयर करते हुए भावुक हो गये. सलमान खान ने बताया, 'काफी साल पहले, जब पैसे नहीं हुआ करते थे और सुनील शेट्टी अन्ना की दुकान थी, तो एक दिन मैं चला गया वहां पर, अब महंगी दुकान थी, मैं वहां एक शर्ट और एक पैंट से ज्यादा अफोर्ड नहीं कर सकता था, तो मैंने एक पैंट उठाई और सुनील ने देखा कि मेरे पास पैसे नहीं है, तो उन्होंने अपनी तरफ से मुझे एक शर्ट दिया, उन्होंने देखा कि मेरी नजर उस पर्स पर थी, तो....इस बीच सलमान की आंखें भर आती हैं और वह कुछ पल के लिए थम से जाते हैं....फिर कहते हैं... वो मुझे उनके घर ले गये और उनके पास एक जोड़ी इस पर्स की थी...और वो भी उन्होंने मुझे दे दी'.
इतना सुनने के बाद शो में मौजूद सभी लोगों ने जमकर तालिया बजाईं. बता दें, इस साल का बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अभिनेता विक्की कौशल ने अपनी फिल्म 'सरदार उधम' के लिए जीता. विक्की ने यह अवार्ड दिवंगत अभिनेता इरफान खान के नाम कर दिया, क्योंकि यह किरदार पहले इरफान ही करने वाले थे. वहीं, कृति सेनन को उनकी फिल्मी 'मिमी' के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड दिया गया.
ये भी पढे़ं : नम्रता मल्ला का योग देख छूट जाएंगे पसीने, इस भोजपुरी एक्ट्रेस के वीडियो ने किया पारा हाई