दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

KICK 2 : सलमान खान के फैंस के लिए गुडन्यूज, 'किक 2' पर काम शुरू, जानें फिल्म से जुड़ी बड़ी UPDATE - साजिद नाडियाडवाला

KICK 2 : सलमान खान के फैंस के लिए गुडन्यूज है. भाईजान की फिल्म किक 2 पर काम शुरू हो गया है. फिल्म किक 2 से जुड़ी जानकारी के लिए पड़े यह खबर.

KICK 2
सलमान खान

By

Published : Jul 14, 2023, 1:12 PM IST

मुंबई : फिल्म किसी का भाई किसी की जान के फ्लॉप होने के बाद बॉलीवुड के भाईजान और सुपरस्टार सलमान की उम्मीद अपनी स्पाई यूनिवर्स फिल्म टाइगर 3 पर है. फिल्म टाइगर 3 मौजूदा साल में दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है. सलमान खान को फिल्म टाइगर 3 से काफी उम्मीदे हैं. इस बीच भाईजान के फैंस के लिए एक गुडन्यूज आई है. साल 2014 में रिलीज हुई सलमान खान की एक्शन-ड्रामा फिल्म किक के दूसरे भाग यानि किक 2 पर काम शुरू हो गया है. इस फिल्म पर किक के डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला ने बड़ा अपडेट साझा किया है.

स्क्रिप्ट हो रहा है काम- डायरेक्टर

पूरे नौ साल बाद किक 2 पर कुछ काम होता दिख रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू में साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म किक 2 पर अपडेट साझा करते हुए बताया है, 'किक 2 पर काम चल रहा है, अब मैं वादा करता हूं कि किक का विस्तार होगा, इस फिल्म की स्क्रिप्ट पेपर पर पहुंच चुकी है, यह पूरी हो चुकी है लेकिन थोड़ा समय मांग रही है, हम इस फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज करने लिए हमें सही समय की तलाश है'.

फ्लोर पर कब आएगी किक 2

साजिद ने आगे बताया है, किक 2 को बनाने के लिए हमें सिनेमा कंजप्शन की जरूरत पड़ती है, जब "किक बनाने के लिए हमें सिनेमा की खपत को वापस उसके दौर में लाना होगा, एक बार जब स्थिति नॉर्मल हो जाएगी, तो मैं 'किक 2' को फ्लोर पर ले जाने के लिए तैयार रहूंगा, सलमान ने भी इसके बारे में जान लिया है और अब बस हमें ऑडियंस की एक्साइटमेंट की जरुरत है और फिर हम किक 2 पर उसके अनुसार काम करना शुरू कर देंगे.

सलमान खान वर्कफ्रंट

सलमान खान के बारे में बता दें, मनीष शर्मा के निर्देशन में तैयार हुई फिल्म टाइगर 3 दिवाली 2023 पर रिलीज हो रही है. फिल्म में शाहरुख खान का भी कैमियो होगा. फिल्म में इमरान हाशमी विलेन के रोल में होंगे और एक बार फिर कैटरीना कैफ एक्शन अवतार में दिखेंगी.

ये भी पढे़ं : SRK-Salman Khan: 'जवान' की तारीफ पर गदगद हुए किंग खान, ट्वीट कर 'भाईजान' से बोले- पहला टिकट पहले से ही बुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details