मुंबई : फिल्म किसी का भाई किसी की जान के फ्लॉप होने के बाद बॉलीवुड के भाईजान और सुपरस्टार सलमान की उम्मीद अपनी स्पाई यूनिवर्स फिल्म टाइगर 3 पर है. फिल्म टाइगर 3 मौजूदा साल में दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है. सलमान खान को फिल्म टाइगर 3 से काफी उम्मीदे हैं. इस बीच भाईजान के फैंस के लिए एक गुडन्यूज आई है. साल 2014 में रिलीज हुई सलमान खान की एक्शन-ड्रामा फिल्म किक के दूसरे भाग यानि किक 2 पर काम शुरू हो गया है. इस फिल्म पर किक के डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला ने बड़ा अपडेट साझा किया है.
स्क्रिप्ट हो रहा है काम- डायरेक्टर
पूरे नौ साल बाद किक 2 पर कुछ काम होता दिख रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू में साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म किक 2 पर अपडेट साझा करते हुए बताया है, 'किक 2 पर काम चल रहा है, अब मैं वादा करता हूं कि किक का विस्तार होगा, इस फिल्म की स्क्रिप्ट पेपर पर पहुंच चुकी है, यह पूरी हो चुकी है लेकिन थोड़ा समय मांग रही है, हम इस फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज करने लिए हमें सही समय की तलाश है'.
फ्लोर पर कब आएगी किक 2