मुंबई :बॉलीवुड के 'दबंग खान' यानी सलमान खान के बर्थडे (27 दिसंबर) पर उनका ही जलवा रहा. सेलेब्स से लेकर फैंस तक ने उन्हें उनके 57वें जन्मदिन पर ढेरों बधाई दीं. इस खास मौके पर सलमान खान ने तमाम बॉलीवुड स्टार्स को एक ग्रैंड पार्टी भी दी थी, जिसमें शाहरुख खान ने भी पहुंचकर सलमान को सरप्राइज दिया था. पार्टी के अगले दिन यानी 27 दिसंबर को सलमान खान के घर (गैलेक्सी अपार्टमेंट) के बाहर फैंस का बड़ा जत्था जुटा था, जिसे सिर्फ सलमान खान की एक झलक का इंतजार था, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने सलमान के फैंस पर बेरहमी से लाठीचार्ज किया, जिसमें कई फैंस घायल हो गए. आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ, जो पुलिस को यह कदम उठाना पड़ा.
सलमान खान की भी चौंक उठे
सलमान खान के फैंस पर लाठीचार्ज के सामने आए वीडियो में देखा जा रहा है कि सलमान खान के घर के बाहर फैंस की भारी भीड़ जुटी हुई है और 'भाईजान' की एक झलक के लिए तरस रही है. इस बीच सलमान खान अपनी बालकनी में आते हैं और अपने फैंस का अभिवादन करते हैं. सलमान भी फैंस की भीड़ देख एक बार को चौंक उठते हैं. क्योंकि यह पहली बार है, जब इतनी तादाद में सलमान के फैंस उनके जन्मदिन पर घर के बाहर जुटे हैं.
सलमान के जाने के बाद फैंस पर 'अत्याचार'