दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सलमान खान की ऐसी दिवानी फैन देखी क्या, सीने पर 'भाईजान' का टैटू बनवा पहुंची गैलेक्सी - मनोरंजन की खबरें

Salman Khan's Crazy Female Fan: फैंस तो बहुत देखें होंगे...लेकिन सलमान खान की ऐसी क्रेजी फीमेल फैन शायद ही आपने देखी हो.

Salman Khan
सलमान खान की दिवानी फैन

By

Published : Dec 28, 2022, 3:50 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 4:07 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड स्टार सलमान खान के चाहनेवालों की कमी नहीं है. देश के कोने-कोने और दुनियाभर में 'भाईजान' की फैन फॉलोइंग खूब है. इसका नजारा सलमान के 57वें बर्थडे पर भी साक्षात देखने को मिल गया. सलमान ने बीती 27 दिसंबर को अपना बर्थडे मनाया था. इस खास मौके पर सलमान के घर गैलेक्सी के बाहर हजारों की संख्या में उनके फैंस जुटे थे, जिनका सलमान ने बालकनी से वेलकम कर जन्मदिन विश करने के लिए थैंक्स कहा था. इन हजारों की संख्या में सलमान की एक ऐसी भी क्रेजी फीमेल फैन भी थी, जो इन सबसे अलग थी और सलमान खान को बर्थडे विश करने उनके घर गैलेक्सी पहुंची थी.

सीने पर सलमान खान का टैटू

सलमान खान की इस महिला फैन में 'भाईजान' से मिलने की तड़प साफ देखी गई. यह महिला अपने सीने पर सलमान का टैटू बनवाकर एक्टर के जन्मदिन पर उनसे मिलने की आस में गैलेक्सी पहुंचीं थी, लेकिन गैलेक्सी के बाहर फैंस की इतनी बेकाबू भीड़ थी कि इस महिला की चाहत अधूरी ही रह गई होगी.

इस महिला फैन ने प्रिंटेड शर्ट पर डेनिम पहनी हुई थी और बिल्कुल कूल लुक में 'भाईजान' से मिलने गई थी. सलमान की यह क्रेजी फीमेल फैन सिक्योरिटी गार्ड से बस यही गुहार लगाती दिख रही हैं कि उन्हें एक बार बस सलमान से मिलवा दें...वहीं सिक्योरिटी गार्ड इस फीमेल फैन को यही दिलासा देता रहा कि एक बार फैंस की यह भीड़ छंट जाने दो. अब पता नहीं इस फीमेल फैन की भाईजान से मिलने की चाहत पूरी हुई भी या नहीं.

सलमान खान के फैंस पर लाठीचार्ज

इधर, सलमान खान के बर्थडे वाले दिन गैलेक्सी के बाहर भाईजान की एक झलक पाने के लिए फैंस की भारी भीड़ जुटी थी. सलमान आए और फैंस के इस सपने को पूरा किया. सलमान को देख फैंस इतने बेकाबू हो गये कि पुलिस को उनपर मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा. सलमान भी फैंस को अपनी एक झलक दिखा गैलेक्सी की बालकनी से घर में चले गए और इधर, पुलिस ने सलमान के फैंस को लाठियों से रौंद डाला.

ये भी पढे़ं : सलमान खान के दीदार को तरसे फैंस पर पुलिस का लाठीचार्ज, घर के बाहर जुटी भीड़ को खूब खदेड़ा

Last Updated : Dec 28, 2022, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details