सलमान खान के बर्थडे बैश की तस्वीरें OUT, बॉबी देओल, नेहा धूपिया और सुनील ग्रोवर समेत इन्जॉय करते दिखे ये स्टार्स - Salman khan Birthday and Neha Dhupia
Salman khan's Birthday Bash Pictures OUT : सलमान खान के बर्थडे बैश की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. देखें किन-किन स्टार्स ने 'भाईजान' के बर्थडे पर मचाया गदर.
मुंबई :बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बीती रात 58वें बर्थडे पर जमकर जश्न मनाते दिखे हैं. अब सलमान खान के बर्थडे बैश की तस्वीरें सामने आ गई हैं. सलमान खान आज 27 दिसंबर को अपना 58वां बर्थडे मना रहे हैं. इस खास मौके पर सलमान खान को तमाम बॉलीवुड स्टार्स जमकर बधाईयां दे रहे हैं. इतना ही नहीं सलमान खान के फैंस सोशल मीडिया पर 'भाईजान' पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. वहीं, करण जौहर, रितेश देशमुख, भाग्यश्री, सोनम कपूर और राखी सावंत समेत कई स्टार्स ने सलमान खान को जन्मदिन की बधाई दी है. अब बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने 'भाईजान' के बर्थडे बैश की तस्वीरें शेयर कर उन्हें जन्मदिन विश किया है.
पति अंगद और सुपरस्टार सलमान खान संग नेहा धूपिया
नेहा धूपिया ने शेयर की तस्वीरें
सलमान खान के बर्थडे बैश में नेहा धूपिया अपने स्टार हसबैंड अंगद बेदी संग दिख रही हैं. भाईजान के बर्थडे बैश में एनिमल के विलेन बॉबी देओल, आयशा शर्मा, सुनील ग्रोवर समेत कई स्टार्स दिख रहे हैं. इन तस्वीरों में सलमान खान के साथ सभी स्टार्स बारी-बारी से दिख रहे हैं. वहीं, नेहा धूपिया ने अपने पति अंगद संग भी फुल ऑफ लव केमिस्ट्री तस्वीरें भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सलमान खान को भी बेहद शानदार लुक में देखा जा रहा है.
नेहा धूपिया ने हसबैंड संग डेट नाइट के साथ मनाया भाईजान का बर्थडे
नेहा धूपिया ने सलमान खान के बर्थडे की तस्वीरें शेयर कर लिखा है, ओके एस्क्लेटेड फास्ट, हसबैंड के साथ डेट नाइट से बर्थडे बैश तक, जन्मदिन मुबारक हो Coolest सलमान खान..आखिरी फोटो का क्रेडिट बॉबी देओल को.