मुंबई: सलमान खान ने बुधवार को अपना 58वां जन्मदिन मनाया. 'भाईजान' को शुभकामनाएं देने और एक झलक पाने के लिए फैंस उनके गैलेक्सी के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र हुए हैं. अलग-अलग शहरों से पहुंचें स्टारस्ट्रक फैंस अपने स्पेशल तरीकों से सुपरस्टार को शुभकामनाएं देने के लिए मंगलवार रात से ही उनके मुंबई स्थित आवास के बाहर कतार में खड़े है.
कुछ लोग अपने साथ सलमान के बड़े-बड़े पोस्टर लेकर पहुंचे हैं. अरबाज की शादी के बाद खान परिवार ने मुंबई में अर्पिता खान शर्मा के आवास पर एक पार्टी की मेजबानी की. जो बात इस दिन को और भी खास बनाती है कि सलमान खान का जन्मदिन और उनकी भांजी आयत का जन्मदिन एक साथ मेल खाता है. मामा-भांजी की जोड़ी हर साल अपना जन्मदिन एक साथ मनाती थी. यहीं, वजह है कि इस साल भी सुपरस्टार अपनी प्यारी भांजी के साथ अपना बर्थडे मनाया.
दोनों ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में केक काटा. सलमान के आधी रात के बर्थडे पार्टी की झलक दिखाते हुए कई वीडियो वायरल हुए. वीडियो में, हमेशा की तरह हैंडसम दिख रहे 'दबंग' एक्टर ने ब्लू जींस के साथ ब्लैक शर्ट पहनी थी.