मुंबई : 'किसी का भाई किसी की जान' स्टार सलमान खान ने जान से मारने की धमकियां मिलने और अपनी सुरक्षा को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने यह भी बताया कि वह कैसे इससे निपट रहे हैं. दुबई में एक नए इंटरव्यू में सलमान ने बताया कि धमकियों का कोई डर नहीं है और वह यूएई में पूरी तरह से सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि भारत में एक समस्या है. हालांकि उन्हें जो कुछ भी करने के लिए कहा गया है वो सब वह कर रहे हैं.
धमकियों के बीच 'भाईजान' को मुंबई पुलिस ने 'वाई केटेगरी' की सुरक्षा मुहैया कराई थी. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकी भरा पत्र मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने एक्टर को सुरक्षा एस्कॉर्ट सौंपा. इस साल मार्च और अप्रैल में सलमान को दो अलग-अलग लोगों से धमकी भरा कॉल और एक पत्र भी मिला था.
सलमान ने अपनी सुरक्षा पर कहा, 'सिक्यूरिटी इनसिक्यूरिटी से बेहतर है. हां, सुरक्षा है. अब सड़क पर साइकिलिंग करना और अकेले कहीं भी जाना पॉसिबल नहीं है. और इससे भी बड़ी बात यह है कि अब मुझे यह समस्या है कि जब मैं ट्रैफिक में होता हूं, तब इतनी सुरक्षा होती है, वाहन दूसरों को असुविधा पैदा करते हैं. वो भी मुझे देखते हैं. और मेरे बेचारे फैंस. खतरा है इसलिए सुरक्षा है.'