हैदराबाद : बॉलीवुड के 'भाईजान' यानि सलमान खान अपनी पिछली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से फैंस पर कुछ खास जादू नहीं चला पाए थे. अब सलमान खान फिल्म 'टाइगर 3' से अपने फैंस का दिल जीतने का काम करेंगे. 'टाइगर 3' बनकर तैयार है और आगामी दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है. 'टाइगर 3' खत्म करने के बाद सलमान बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर की फिल्म से चर्चा में हैं.
हाल ही में इस फिल्म से सलमान खान का छोटे बाल वाला लुक वायरल हुआ था. कहा जा रहा है कि सलमान खान इस फिल्म में एक आर्मी ऑफिसर का रोल करने जा रहे हैं. वहीं, फिल्म में साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और तृषा कृष्णन में से किसी एक एक्ट्रेस को लेने पर चर्चा हो रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब कहा जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट साउथ सिनेमा की खूबसूरत हसीना सामंथा रुथ प्रभु नहीं बल्कि फिल्म पोन्नियिन सेलवन में दिखीं तमिल एक्ट्रेस तृषा कृष्णन नजर आएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक तृषा का नाम बतौर लीड एक्ट्रेस फाइनल बताया जा रहा है.