हैदराबाद :सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान की फुल ऑफ कॉमेडी फिल्म 'नो एंट्री' (2002) तो आपको याद ही होगी. फिल्म में इन तीनों एक्टर की कमाल की कॉमेडी ने दर्शकों को लोटपोट कर दिया था. दर्शक आज भी इस फिल्म के एक-एक सीन नहीं भूले होंगे. ऐसे में बीते कई समय से दर्शकों को इसके सीक्वल 'नो एंट्री में एंट्री' के रिलीज होने का इंतजार है. पहले कहा जा रहा था कि फिल्म का सीक्वल नहीं आएगा. फिर बाद में इसके सीक्वल की खबरों ने जोर पकड़ा तो दर्शकों के चेहरे खिल उठे. अब ताजा अपडेट के मुताबिक, इस फिल्म में सलमान खान का ट्रिपल रोल बताया जा रहा है. साथ ही कहा जा रहा है कि फिल्म में 10 एक्ट्रेसेज होंगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म डायरेक्टर अनीस बज्मी और सलमान खान इस प्रोजेक्ट को लेकर सीरियस हैं और इस पर काम भी शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू हो जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो फिल्म में 10 अभिनेत्रियां होंगी और सलमान, अनिल और फरदीन का ट्रिपल रोल होगा. इस हिसाब से हरेक कैरेक्टर को एक एक्ट्रेस लीड करेगी. वहीं, 10 एक्ट्रेस तीनों एक्टर्स को अपने इशारों पर नचाएगी. अगर ऐसा हुआ तो फिल्म में कॉमेडी का तगड़ा वाला तड़का लगने वाला है.