दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'द बुल' में इस आर्मी ऑफिसर का रोल करेंगे सलमान खान, जिम में रोजाना 3.5 घंटे पसीना बहा रहे 'भाईजान' - करण जौहर

Salman Khan in The Bull : सलमान खान अपनी अगली फिल्म द बुल में किस रियल आर्मी हीरो का किरदार करेंगे और क्या है फिल्म की कहानी का प्लॉट सब सामने आ चुका है. आप भी जानिए.

Salman Khan in The Bull
सलमान खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 3, 2024, 5:28 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने बीते साल 2023 में दो फिल्में किसी का भाई किसी की जान और टाइगर 3 रिलीज की थी. किसी का भाई किसी की जान फ्लॉप तो टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़े थे. अब साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है और सलमान खान अपनी नेक्स्ट फिल्म 'द बुल' से चर्चा में हैं. वहीं, आज 3 जनवरी को सलमान खान को लेकर कहा जा रहा है कि वह कबीर खान की फिल्म बब्बर शेर में लीड एक्टर होंगे. इससे पहले चर्चा कर लेते हैं 'द बुल' में सलमान खान के किरदार की. द बुल में सलमान खान, फारुख बुल्सारा का किरदार करने जा रहे हैं और इस रोल में रमने के लिए सलमान जिम में रोजाना खूब पसीना बहा रहे हैं.

कौन हैं फारुख बुल्सारा ?

बता दें, करण जौहर के प्रोड्क्शन में बनने जा रही फिल्म द बुल में सलमान खान आर्मी ऑफिसर और ब्रिगेडियर फारुख बुल्सारा का किरदार करने जा रहे हैं. बुलसारा को 1988 के मालदीव में हुए ऑपरेशन कैक्टस के लिए जाना जाता है. बुल्सारा ने इस ऑपरेशन को लीड किया था. सलमान खान इस फिल्म में पैरामिलिट्री ऑफिसर का किरदार करेंगे. फिल्म की शूटिंग फरवरी 2024 में शुरू होने जा रही है.

द बुल की कहानी का प्लॉट ?

द बुल ऑपरेशन कैक्टस की कहानी को पेश करेगी, जिसमें 3 नवंबर 1988 को इंडियन आर्मी ने बिजनेसमैन अब्दुल्ला लुथुफी और पीपुल्स लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन ऑफ तमिल ईलम (PLOTE) के नेतृत्व में तख्तापलट के प्रयास के बाद मालदीव को नियंत्रण हासिल करने में सहायता की थी. इंडियन आर्मी ने कुशलतापूर्वक विरोधी सैनिकों को मार गिराया था और कुछ ही घंटों में राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम की सरकार पर नियंत्रण बहाल कर दिया था.

जिम में पसीना बहा रहे 'भाईजान'?

प्रेस नोट में कहा जा रहा है कि सलमान खान इस फिल्म के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि सलमान खान रोजाना जिम में 3.5 घंटे पसीना बहा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :'टाइगर' बनेगा 'बब्बर शेर', कबीर खान की फिल्म में सलमान खान की एंट्री, पढे़ं डिटेल्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details