मुंबई:ये साल मूवीज को लेकर धमाकेदार चल रहा है. सनी देओल की 'गदर-2' के साथ ही शाहरुख खान स्टारर 'जवान' और 'पठान' की शानदार परफॉर्मेंस के बाद अब सलमान खान 'टाइहर-3' के साथ बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराने को तैयार हैं. हालांकि, रिलीज से पहले ही सलमान खान की 'टाइगर-3' शाहरुख खान की पठान से एक मामले में पिछड़ती दिखाई दे रही है. जी हां! सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड 'टाइगर-3' अमेरिका में एडवांस बुकिंग को लेकर पठान से पीछे है.
रिलीज से पहले ही शाहरुख की 'पठान' से पिछड़ी सलमान खान की 'टाइगर-3', USA में ये है हाल - Tiger 3 Trails Behind Pathaan in USA
Tiger 3 Trails Behind Pathaan in USA : सलमान खान और कैटरीना कैफ की अपकमिंग मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' रिलीज से पहले ही शाहरुख खान की 'पठान' फिल्म से पिछड़ गई है. अमेरिका में सलमान-कैटरीना स्टारर टाइगर-3 की धीमी शुरुआत हुई है.
Published : Nov 7, 2023, 3:57 PM IST
बता दें कि सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर एक्शन ड्रामा स्पाई यूनिवर्स फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच बॉक्स ऑफिस मोजो के अनुसार फिल्म ने अमेरिका में शुरुआती दिन में पठान ने 627 थिएटर्स से 1.4 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. अमेरिकी बाजारों में बॉक्स ऑफिस पर एडवांस में कमाल दिखाने में टाइगर-3 को समय लग रहा है और फिल्म पीछे चल रही है. गौरतलब है कि अमेरिका ने 'पठान' की सुपर सफलता में बड़ा योगदान दिया है. टाइगर 3 की एडवांस बिक्री 452 थिएटरों से महज 114210 डॉलर (95 लाख रुपये) रही और अब तक केवल 7490 टिकट ही बेचे गए हैं.
आगे बता दें कि सलमान-खान-कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर-3', दिवाली पर 12 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. टाइगर-3 में शाहरुख खान कैमियो रोल प्ले करते नजर आएंगे. मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित 'टाइगर 3' में कबीर भी नजर आएंगे. फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं और फिल्म में इमरान हाशमी विलेन का जबरदस्त रोल प्ले करते नजर आएंगे.