मुंबई:बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का नया गाना 'लेके प्रभु का नाम..' रिलीज कर दिया गया है, जो कि एक पार्टी सॉन्ग हैं. यह गाना सलमान और कैटरीना कैफ पर फिल्माया गया है. टाइगर 3 का न्यू सॉन्ग स्वैग से भरपूर है. गाने को अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने आवाज दी है, वहीं प्रीतम ने इसका म्यूजिक कंपोज किया है, और अमिताभ भट्टाचार्य ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं.
फैंस को पसंद आया ट्रैक
टाइगर 3 का ये नया गाना फैंस को खासा पसंद आ रहा है, अरिजीत की आवाज के साथ ही लोग सलमान-कैटरीना के डांस की भी काफी तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा,'मास्टरपीस'. वहीं एक ने लिखा,' परफेक्ट पार्टी सॉन्ग, सलमान भाई वी लव यू'.
अरिजीत-सलमान का फर्स्ट कोलेबोरेशन
'लेके प्रभु का नाम' टाइटल वाला यह गाना अपनी घोषणा के बाद से ही दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है क्योंकि यह सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच पहले फर्स्ट कोलेबोरेशन है. इस जबरदस्त डांस नंबर में सलमान और कैटरीना की शानदार केमिस्ट्री दिखती है. जैसे 'टाइगर जिंदा है' और 'स्वैग से स्वागत' में दिखी थी. यह गाना सलमान खान के साथ अरिजीत सिंह का पहला कोलेबोरेशन है. इसके साथ ही उनका 9 साल पुराना झगड़ा भी खतम हो गया.