दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Tiger 3 New Song Release: 'टाइगर 3' से 'लेके प्रभु का नाम'... सॉन्ग आउट, परफेक्ट पार्टी सॉन्ग है सलमान-कैटरीना का ये गाना - सलमान फिल्म टाइगर 3 न्यू सॉन्ग आउट

Leke Prabhu Ka Naam out: सलमान खान-कैटरीना कैफ स्टारर 'टाइगर 3' का मोस्ट अवेटेड पार्टी सॉन्ग 'लेके प्रभु का नाम...' रिलीज कर दिया गया है. यह सॉन्ग Yrf के यूट्यूब चैनल पर प्रीमियर किया गया.

Tiger 3 New song out- Salman-Katrina
टाइगर 3 न्यू सॉन्ग-सलमान कैटरीना

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 23, 2023, 11:28 AM IST

Updated : Oct 23, 2023, 12:33 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का नया गाना 'लेके प्रभु का नाम..' रिलीज कर दिया गया है, जो कि एक पार्टी सॉन्ग हैं. यह गाना सलमान और कैटरीना कैफ पर फिल्माया गया है. टाइगर 3 का न्यू सॉन्ग स्वैग से भरपूर है. गाने को अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने आवाज दी है, वहीं प्रीतम ने इसका म्यूजिक कंपोज किया है, और अमिताभ भट्टाचार्य ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं.

फैंस को पसंद आया ट्रैक
टाइगर 3 का ये नया गाना फैंस को खासा पसंद आ रहा है, अरिजीत की आवाज के साथ ही लोग सलमान-कैटरीना के डांस की भी काफी तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा,'मास्टरपीस'. वहीं एक ने लिखा,' परफेक्ट पार्टी सॉन्ग, सलमान भाई वी लव यू'.

अरिजीत-सलमान का फर्स्ट कोलेबोरेशन
'लेके प्रभु का नाम' टाइटल वाला यह गाना अपनी घोषणा के बाद से ही दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है क्योंकि यह सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच पहले फर्स्ट कोलेबोरेशन है. इस जबरदस्त डांस नंबर में सलमान और कैटरीना की शानदार केमिस्ट्री दिखती है. जैसे 'टाइगर जिंदा है' और 'स्वैग से स्वागत' में दिखी थी. यह गाना सलमान खान के साथ अरिजीत सिंह का पहला कोलेबोरेशन है. इसके साथ ही उनका 9 साल पुराना झगड़ा भी खतम हो गया.

सलमान-कैटरीना की जोड़ी है हिट
सलमान खान ने गाने के बारे में बात करते हुए कहा, 'कैटरीना और मैंने साथ में कुछ बेहतरीन डांस सॉन्ग किए हैं और मैं समझता हूं कि जब भी हम साथ में कोई गाना करेंगे तो लोगों की उम्मीदें आसमान पर होंगी, मुझे पूरा विश्वास है कि 'लेके प्रभु का नाम' लोगों को खुश कर देगा'. उन्होंने आगे कहा, 'यह एक डांस ट्रैक है जो मुझे पर्सनली बहुत पसंद आया है. यह मेरे करियर के बेस्ट डांस ट्रैक में से एक है, मुझे उम्मीद है कि 'लेके प्रभु का नाम' भी हिट रहेगा'.

'टाइगर 3' को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है, मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित, यह 'टाइगर' फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है. पहली दो फिल्में 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' ब्लॉकबस्टर रहीं. 'वॉर' और 'पठान' के बाद यह वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है. फिल्म में इमरान हाशमी विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं, यह फिल्म 12 नवंबर को रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Oct 23, 2023, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details