मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान सोशल मीडिया पर कुछ खास एक्टिव नहीं रहते हैं, लेकिन जब भी वह इंस्टाग्राम पर अपनी कोई तस्वीर या वीडियो साझा करते हैं, तो वह तुरंत वायरल हो जाती है. सलमान जल्द ही फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आएंगे, जो इस साल ईद पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का टीजर 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुआ था. उसके बाद मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना 'नइयो लगदा' रिलीज किया था, जिसमें पूजा हेगड़े और सलमान की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया. वहीं, फिल्म का दूसरा गाना 'बिल्ली बिल्ली' 2 मार्च को रिलीज होने जा रहा है. गाने के रिलीज होने से पहले सलमान खान ने अपना एक सोलो फोटो शेयर किया है. सलमान ने इस तस्वीर को शेयर कर बताया है कि इस गाने का टीजर कब रिलीज होगा.
सलमान खान ने बुधवार (1 मार्च, 2023) सुबह एक और मोनोक्रोम फोटो शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने 'बिल्ली बिल्ली' गाने के टीजर की रिजील डेट के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने फोटो शेयर कर कैप्शन दिया है, 'बिल्ली-बिल्ली आंख गोरिये...' टीजर दोपहर 12 बजे आउट.' सलमान के इस पोस्ट ने फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है.