दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बिशन सिंह बेदी के निधन पर 5 या 10 नहीं अंगद बेदी से इतनी देर सलमान खान ने की थी बात - क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी निधन सलमान खान

Angad Bedi Reveals : एक्टर और प्लेयर अंगद बेदी ने हाल ही में खुलासा किया कि उनके पिता और महान क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के निधन पर सलमान खान ने उन्हें फोन किया था और काफी देर तक उनसे बात की थी.

Salman Khan talked to Angad Bedi
सलमान खान और अंगद बेदी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 10, 2023, 3:37 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री के दबंग एक्टर सलमान खान को लेकर एक्टर अंगद बेदी ने खुलासा कर बड़ी बात बताई है. अंगद ने खुलासा करते हुए बताया कि महान क्रिकेटर और उनके पिता बिशन सिंह बेदी के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए उन्हें फोन किया था. खास बात है कि इस दौरान सलमान खान ने 5-10 मिनट नहीं बल्कि लगभग 20 मिनट तक उनसे फोन पर बात की थी.

बता दें कि सलमान खान पर अंगद बेदी हाल ही में एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि 'मेरे पिता के निधन के बाद 'उन्होंने (सलमान खान) मुझे एक मैसेज भेजकर कहा कि मैंने आपके लिए एक ट्वीट किया है, इसे पढ़ें और मुझे आशा है कि यह आपको समझ में आएगा'. यही नहीं इसके बाद उन्होंने मुझे फोन किया और मुझसे लगभग 20 मिनट तक बात की. अंगद ने आगे कहा कि मेरा सलमान और उनकी फैमिली के साथ एक खूबसूरत रिश्ता है. लिहाजा, मैंने उनसे कहा कि मैं उन्हें सोशल मीडिया पर जवाब दूंगा. उन्होंने मेरा बहुत ख्याल रखा है और मैं वास्तव में उनकी सराहना और सम्मान करता हूं'.

आगे बता दें कि सलमान खान और अंगद बेदी 'टाइगर जिंदा है' में साथ काम किया था. सलमान खान ने बिशन सिंह बेदी के निधन पर सोशल मीडिया पर एक विचारशील नोट के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. सलमान ने लिखा 'मेरे प्यारे भाई अंगद, मुझे तुम्हारे पिता के बारे में सुनकर दुख हुआ, क्या गेंदबाज और क्या आदमी, हम एक परिवार के रूप में उनसे प्यार करते हैं और उनका सम्मान करते हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. अब आप परिवार के मुखिया हैं. आपके पिता एक महान भाई थे. तुम्हें प्यार करता हूं. इस बीच सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो मोस्ट अवेटेड 'टाइगर 3' रिलीज को तैयार है. फिल्म दिवाली पर 12 नवंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी अहम रोल में हैं.

यह भी पढ़ें:WATCH: गोल्ड जीतने के बाद मुंबई लौटे अंगद बेदी, पति को देख इमोशनल हुईं नेहा धूपिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details