मुंबई : सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ. फिल्म के ट्रेलर को जूहु (मुंबई) के पीवीआर में लॉन्च किया गया. इस खास मौके पर बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान, पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, राघव जुयाल, पलक तिवारी समेत अन्य फिल्म के कास्ट मेंबर मौजूद रहे. इस दौरान सलमान खान ने अपनी शर्ट के बटन खोलकर फैंस और दर्शकों को अपने असली एब्स दिखाए.
दरअसल कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि सलमान खान के वॉशबोर्ड एब्स असली नहीं थे. यह और कुछ नहीं बल्कि अच्छे वीएफएक्स का नतीजा था. अपनी आने वाली फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सलमान खान ने एक बयान दिया और ट्रोलर्स का मुंह हमेशा के लिए बंद कर दिया. जब वह पूजा हेगड़े और फिल्म के बाकी कास्ट संग मंच पर थे तब सलमान ने अपनी शर्ट के बटन खोले और दर्शकों को अपने असली एब्स शो किए. 'भाईजान' का एब्स देख वहां मौजूद दर्शकों जमकर तालियां और सीटियां बजाई. सलमान ने कहा, 'तुम्हें क्या लगता है वीएफएक्स से होता है. मेरा हमेशा चार और चार से छह में कंवर्ट होता है.' उन्होंने यह भी इशारा किया कि वर्कआउट करने के बाद ही उनकी बॉडी हासिल हुई है.