मुंबई:बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने मंगलवार तड़के सोशल मीडिया पर सेल्फी मोड में एक तस्वीर शेयर की. इसके साथ ही फैंस एक्टिव हो गये. लाइट कलर के हाफ टी शर्ट में एक्टर ने तस्वीर में उनके चेहरे पर हल्की-हल्की दाढ़ी दिख रही है. इसके साथ ही एक्टर ने अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के गाने के बोल 'सेल्फी ले ले रे' का इस्तेमाल कैप्सन में किया है.
सलमान खान की ओर से इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट सेल्फी मोड में तस्वीर पोस्ट होने के बाद से भाईजान के फैंस प्यार लुटा रहे हैं. इसपर वे लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा 'मेरे सेल्फी किंग आई लव यू'. दूसरे फैन ने लव इमोजी के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा 'भाई का स्वैग' है. वहीं एक एक फैन ने सलमान को अपना दुखरा सुनाते हुए लिखा 'सर मुझे 2 लाख दे दो आपका कुछ नहीं जाएगा लेकिन मेरा कर्ज खत्म हो जाएगा'. वहीं एक फैन ने लिखा 'अब इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव है मेरा हीरो.'