दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'टाइगर 3' की रिलीज से एक दिन पहले सलमान-कैटरीना ने फैंस की ये रिक्वेस्ट, पाइरेसी पर मांगी मदद

Salman Khan : 'टाइगर 3' कल दिवाली के दिन रिलीज होने जा रही है. इससे पहले सलमान खान और मेकर्स के मन में एक डर बैठ गया है. सलमान और कैटरीना ने अपने फैंस से अपना डर साझा कर उनसे एक बड़ी अपील की है. साथ ही अपने फैंस को एक मिशन भी दिया है.

Salman Khan
'टाइगर 3'

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 11, 2023, 11:53 AM IST

Updated : Nov 11, 2023, 12:52 PM IST

हैदराबाद :सलमान खान कल 12 नवंबर को दिवाली के दिन रिलीज हो रही अपनी स्पाई-एक्शन फिल्म टाइगर 3 को लेकर बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हैं. सलमान खान एक बार फिर अपने एजेंट राठौर वाले किरदार में नजर आएंगे. वहीं, फिल्म में 'जोया' का किरदार कर रहीं कैटरीना कैफ को इस बार फिल्म में और भी ज्यादा एक्शन करते देखा जाएगा. फिल्म को रिलीज होने में अब 24 घंटे का भी समय नहीं बचा है. इससे पहले सलमान खान ने अपने फैंस के लिए एक मिशन भेजा है. सलमान ने 11 नवंबर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट सलमान खान टाइगर 3 और स्पॉइलर के बारे में बात की है. साथ ही कैटरीना कैफ ने भी दर्शकों से अपील की है.

सलमान खान का पोस्ट

टाइगर ने पाइरेसी के खिलाफ फैंस को भेजा मिशन

सलमान खान ने अपने इंस्टा स्टोरी पोस्ट में लिखा है, 'हमने बड़े जुनून से आपके लिए टाइगर 3 बनाई है, जब आप फिल्म देखेंगे तो हम अपने स्पॉइलर को रोकने के लिए आप पर भरोसा कर रहे हैं, स्पोइलर्स फिल्म देखने के अनुभव को बर्बाद कर सकते हैं, हम आप पर भरोसा करते हैं कि क्या सही है, आशा करते हैं हमारी ओर से टाइगर 3 आपके लिए बेस्ट गिफ्ट है, कल सिनेमाघरों मे हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने जा रही है.

सलमान खान और कैटरीना कैफ का मैसेज

कैटरीना कैफ ने भी की रिक्वेस्ट

वहीं, कैटरीना कैफ ने लिखा है, टाइगर 3 के प्लॉट में ट्विस्ट है और कई सरप्राइज भी, ऐसे में हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि आप फिल्म से जुड़ी कोई भी क्लिप शेयर ना करें, हमारी मेहनत की कद्र करें ताकि आगे भी हम आपको अच्छे से एंटरटेन कर सकें, थैंक्यू हैप्पी दिवाली'. बता दें, सलमान खान और कैटरीना कैफ ने फिल्म पाइरेसी खिलाफ अपने फैंस को एक मिशन भेजा है, जिसमें वह उनसे मदद की रिक्वेस्ट की है.

ये भी पढे़ं : 'टाइगर 3' का दिवाली से पहले बॉक्स ऑफिस पर धमाका, ओपनिंग डे के लिए सेल की 5 लाख से ज्यादा टिकट
Last Updated : Nov 11, 2023, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details