मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. 2019 में एक पत्रकार के साथ कथित दुर्व्यवहार के मामले (आपराधिक धमकी का मामला) में निचली अदालत द्वारा जारी किए गए समन पर लगाई रोक को हाईकोर्ट ने 13 जून तक बढ़ा दिया है. सलमान खान को अब 13 जून तक कोर्ट में पेश नहीं होना पड़ेगा. इधर, शिकायतकर्ता अशोक पांडे ने निचली अदालत के इस फैसले के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिससे अभिनेता की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं.
शिकायतकर्ता ने किया बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख
कथित पत्रकार और शिकायतकर्ता अशोक पांडे ने निचली अदालत के इस फैसले के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में एक हलफनामा दायर किया है, जिसमें सलमान खान को समन पर रोक बढ़ाकर राहत देने के अदालत के फैसले का विरोध किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने हलफनामे में अशोक पांडे ने कथित तौर पर कहा है कि अंधेरी मजिस्ट्रेट अदालत ने कानून की उचित प्रक्रिया का पालन किया था, सबूत और मामले की गंभीरता को देखते हुए सलमान और उनके बॉडीगार्ड को समन जारी किया गया था.
सलमान ने दायर की थी याचिका