मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आगामी फिल्म 'जवान' प्रीव्यू पोस्ट करके 'पठान' एक्टर शाहरुख खान के बड़े फैंस होने की भूमिका निभाई है. साथ ही, सिनेमाघरों में पहले दिन फिल्म देखने का वादा भी किया है. उन्हें आखिरी बार इस साल सिद्धार्थ आनंद की जासूसी थ्रिलर 'पठान' में देखा गया था.
सलमान खान ने मंगलवार देर शाम किंग खान की आने वाली फिल्म जवान का प्रीव्यू शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'पठान जवान बन गया. आउस्टैंडिंग ट्रेलर. बहुत पसंद आया. अब यह ऐसी फिल्म है जिसे हमें सिनेमाघरों में ही देखना चाहिए. मुझे यकीन है कि मैं इसे पहले दिन ही देखूंगा. मजा आ गया.' सलमान खान के इस पोस्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कमेंट सेक्शन में ताली वाली इमोजी छोड़ी है.