Salman Khan: आमिर खान की बेटी के इस नेक काम के फैन हुए 'भाईजान', बोले- यार बच्चे बड़े हो गए.. - इरा खान
Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. आज भाईजान ने अपने दोस्त-सुपरस्टार आमिर खान की लाडली बेटी का सराहनी काम के लिए प्रशंसा की और उसे अपना अपना आशीर्वाद दिया.
मुंबई:सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. तीनों खान अक्सर एक-दूसरे की तारीफ करने से कभी नहीं चूकते, वो चाहे बच्चों की ही बात क्यों न हो. इसी कड़ी में भाईजान ने अपने सबसे अच्छे दोस्त आमिर खान की लाडली बेटी इरा खान के नेक काम की तारीफ की है. इसके लिए सुपरस्टार ने इरा खान के एक पोस्ट का सहारा लिया है.
सलमान खान ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर आमिर खान की बेटी इरा खान का एक पोस्ट शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'कमाल है यार बच्चे बड़े हो गए, बड़े स्ट्रॉग भी हो गए हैं और बड़े समझदार भी. लव इट. गॉड ब्लेस यू बेटा.'
सलमान खान के पोस्ट पर इरा खान का रिएक्शन
इरा खान की इंस्टाग्राम स्टोरी
वीडियो में इरा खान कहती है, 'मैंने अगात्सू फाउंडेशन नाम की सेक्शन 8 कंपनी रजिस्टर की है, जो आज लॉन्च हो रही है. अगात्सु बैलेंस खोजने और उसे बनाने की कोशिश करेगा. साथ ही, आपके जीवन को बेहतर बनाने में आपकी सहायता करने का मेरा प्रयास है. आओ हम साथ मिलकर आगे बढ़े.'
सलमान खान की इंस्टाग्राम स्टोरी
इरा, आमिर और उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता की बेटी हैं. कुछ साल पहले, उन्होंने अगस्तू फाउंडेशन की स्थापना की, जिसका उद्देश्य मेंटल हेल्थ सपोर्ट और फोस्टर बॉडी अवेयरनेस को आगे बढ़ाने के लिए खुद की दिलचस्पी और ट्रेनिंग को बढ़ावा देना है.