दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

NAMCC : नीता-मुकेश अंबानी के कल्चरल प्रोग्राम में शाहरुख की फैमिली संग सलमान का दिखा शानदार अंदाज, फैंस हुए खुश - Shah Rukh Khan Family at nmacc event

NAMCC : नीता-मुकेश अंबानी के कल्चरल प्रोग्राम में बीती रात बॉलीवुड सितारों का मेला लगा रहा, जहां से इस इवेंट की यह सबसे शानदार तस्वीर फैंस के बीच पसंद की जा रही है. इस तस्वीर में पहली बार पब्लिकली शाहरुख खान की फैमिली संग नजर आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 1, 2023, 9:25 AM IST

मुंबई : देश के धनी बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी ने बीती रात अपनी पत्नी नीता अंबानी संग नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का आगाज किया. इस आयोजन को मेजबानी रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी थी. देशी और विदेशी कलाकारों, खेल, मनोरंजन, बिजनेस और धर्म से जुड़ी बड़ी हस्तियों ने इस प्रोग्राम में शिरकत की थी.

इस कल्चरल प्रोग्राम में तमाम बॉलीवुड स्टार्स खूब सजधकर आए थे. वहीं, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना खान और बेटा आर्यन खान भी यहां खूब चमक-धमक में पहुंचे थे. वहीं, बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने भी यहां अपने रौबदार अंदाज में शिरकत की थी.

सलमान खान ने दोस्त शाहरुख खान की गैर-मौजूदगी में उनके परिवार संग तस्वीरें क्लिक कराई. शाहरुख खान की फैमिली के साथ सलमान खान की केमिस्ट्री खूब जंच रही थी. सलमान खान ब्लैक सूट, गौरी खान हल्की पीच रंग की ड्रेस, सुहाना खान ने लाल रंग की ऑफ शोल्डर ड्रेस और आर्यन खान ने काली पैंट पर फ्रंट ओपन ब्लैजर पहना हुआ था. इन सभी ने कैमरे के सामने जमकर पोज दिए थे.

फैंस के चेहरे खिल उठे

अब इस विशाल इवेंट में सलमान खान को शाहरुख खान की फैमिली संग पहली बार देखने पर शाहरुख-सलमान खान के फैंस के चेहरे खिल उठे हैं. इन दोनों स्टार्स के फैंस अब जमकर खान परिवार तस्वीरों को लाइक कर रहे हैं. वहीं, सलमान खान के फैंस सबसे ज्यादा खुश हैं और वे सलमान खान का शाहरुख खान की फैमिली के प्रति इतना शानदार जेस्चर देख हैप्पी हैं.

ये भी पढे़ं : Bathukamma Song Out : 'किसी का भाई किसी की जान' से 'बतुकम्मा' गाना रिलीज, साउथ इंडियन लुक में छाए सलमान खान

ABOUT THE AUTHOR

...view details