गोवा:सुपरस्टार सलमान खान ने गोवा में इंटरनेशनल फीचर फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में शिरकत की, जहां उन्होंने अपनी भांजी और एक्ट्रेस अलीजेह अग्निहोत्री के साथ तस्वीर खिंचवाई. इस दौरान अलीजेह अग्निहोत्री की डेब्यू फिल्म फर्रे के कास्ट भी भाईजान के साथ पोज देते दिखें.
अलीजेह सौमेंद्र पाढ़ी की निर्देशित फिल्म से अपनी शुरुआत कर रही हैं.अलीजेह सौमेंद्र पाढ़ी की निर्देशित फिल्म से अपनी शुरुआत कर रही हैं. इवेंट में, सलमान खान ने 'फर्रे' के कास्ट प्रसन्ना बिष्ट, साहिल मेहता और जेन शॉ के साथ भी पोज दिए. सलमान ने लाइट ग्रीन कलर की शर्ट और फेडेड डेनिम पैंट पहनी थी. दूसरी ओर अलीजेह ने इस दिन के दिन सिल्क गाउन को चुना था.
वहीं, दबंग एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारती दुबे नाम की अपनी फीमेल फ्रेंड, जो कि एक सीनियर जर्नलिस्ट है, को किस करते नजर आ रहे हैं. वह इवेंट में उनके साथ बातचीत करते हुए भी नजर आते हैं और उनसे पूछते हैं, 'कैसी है?'
इससे पहले, सलमान खान ने अपनी भांजी अलिजेह अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म 'फर्रे' के रोमांचक ट्रेलर का अनावरण किया था. इंस्टाग्राम पर सलमान ने ट्रेलर क्लिप शेयर करते हुए इसे कैप्शन दिया, 'अब होगा इनका असली टेस्ट.'