दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : चिल्ड्रंस डे पर सलमान खान ने बच्चों को दिखाई 'टाइगर 3', थिएटर जाकर चिल्लर पार्टी संग की खूब मस्ती - Tiger 3 special screening for children

Salman Khan : टाइगर 3 स्टार सलमान खान ने चिल्ड्रंस के मौके पर बच्चों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी और थिएटर जाकर बच्चों संग जमकर मस्ती की.

Salman Khan
चिल्ड्रंस डे पर सलमान खान ने बच्चों को दिखाई 'टाइगर 3'

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2023, 7:41 PM IST

हैदराबाद :सलमान खान की एक्शन से लबरेज फिल्म 'टाइगर 3' बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है. फिल्म ने महज दो दिनों में 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. फिल्म आज 14 नवंबर को चिल्ड्रंस डे पर अपनी रिलीज के तीसरे दिन में चल रही है. वहीं, चिल्ड्रंस डे पर सलमान खान ने अपनी यह धांसू फिल्म बच्चों को दिखलाई है. सलमान खान ने मुंबई में एक थिएटर में बच्चों के लिए 'टाइगर 3' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. इतना ही नहीं सलमान खान खुद इस थिएटर में गए और बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम भी स्पेंड किया.

चिल्लर पार्टी संग 'टाइगर' ने की मस्ती

यहां, सलमान खान को बच्चों के साथ मस्ती करते देखा जा रहा है. सलमान खान बच्चों से घिरे हुए हैं. बच्चे भाईजान को देख बेहद खुश हैं और एक बच्चा तो सलमान खान के साथ सेल्फी लेने कोशिश भी करता दिख रहा है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि सलमान बच्चों के खूब टाइम दे रहे हैं और बारी-बारी उनके साथ हाथ मिला रहे हैं. थिएटर में बच्चों के साथ उनके पेरेंट्स भी हैं, जिनसे सलमान ने बातें भी की.

टाइगर 3 का कलेक्शन

बता दें, टाइगर 3 दिवाली के दिन 12 नवंबर को रिलीज हुई थी. 11 साल बाद कोई फिल्म दिवाली के दिन रिलीज हुई है. टाइगर 3 ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 44.50 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं, फिल्म ने दूसरे दिन 57 करोड़ कमाए. टाइगर 3 ने दो दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, टाइगर 3 ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 94 करोड़ कमाए थे.

टाइगर 3 ने विदेशों में पहले दिन 5 मिलियन डॉलर की कमाई कर पठान (4.5 मिलियन डॉलर) और जवान (4.78 मिलियन डॉलर) को पीछे छोड़ दिया है. टाइगर 3 सबसे तेज 300 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बनने की ओर जा रही है.

ये भी पढे़ं : टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 : सलमान खान की फिल्म का थिएटर्स में निकला दम, तीसरे दिन की कमाई पर नहीं होगा यकीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details