दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'टाइगर 3' पर बोले सलमान खान- लोगों का भरपूर मनोरंजन एकमात्र मेरा काम - सलमान खान टाइगर 3

Salman Khan 'Tiger 3': बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही 'टाइगर 3' के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि वे काम लोगों का मनोरंजन करने के लिए करते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By IANS

Published : Jan 12, 2024, 7:54 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने कहा कि एक एक्टर के रूप में उनका सबसे बड़ा और एकमात्र काम लोगों का भरपूर मनोरंजन करना है. सलमान की नई रिलीज 'टाइगर 3' अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है. इसे लेकर सुपरस्टार ने खुलकर बात की है.

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही 'टाइगर 3' के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने कहा, 'टाइगर फ्रेंचाइजी को पहली फिल्म से ही सभी प्लेटफार्मों चाहे वह थियेटर हो, या सैटेलाइट भरपूर प्‍यार मिल रहा है.' उन्‍होंने कहा, 'यह देखना आश्चर्यजनक लगता है कि टाइगर 3 पहले सिनेमाघरों और अब स्ट्रीमिंग पर कैसे हिट रही.'

सलमान ने कहा, 'मैं अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दर्शकों के साथ संपर्क में हूं और मैं अब टाइगर 3 के ओटीटी पर आने के बाद लोगों का प्यार देख सकता हूं.' उन्होंने कहा, 'एक एक्टर के रूप में मेरा सबसे बड़ा और एकमात्र काम लोगों का भरपूर मनोरंजन करना है और मुझे खुशी है कि टाइगर 3 को दुनिया भर के लोग पसंद कर रहे हैं.'

सलमान ने आगे कहा, 'टाइगर 3 एक ऐसी फिल्म है जो मेरे दिल के बहुत करीब है. जब यह सिनेमाघरों में हिट हो गई तो यह बेहद निजी लगा और अब यह रिलीज होने के कुछ ही दिनों के भीतर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हिट हो गई है.' उन्‍होंने कहा, 'टाइगर हमेशा लोगों का मनोरंजन करने के लिए मौजूद रहेंगे.' 'टाइगर 3' में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details