दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: सलमान खान के 'Bald' लुक का जलवा, वायरल वीडियो देख बोले फैंस-'तेरे नाम 2 Loading...' - सलमान खान टाइगर 3

सुपरस्टार सलमान खान रविवार को मुंबई में एक पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान उन्हें एक नए अवतार में देखा गया. उनका ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए एक नजर डालते हैं 'भाईजान' के नए लुक पर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 21, 2023, 6:48 AM IST

Updated : Aug 21, 2023, 7:04 AM IST

मुंबई: सलमान खान, जो आगामी फिल्म 'टाइगर 3' के लिए तैयारी कर रहे हैं, को 20 अगस्त को मुंबई में एक पार्टी में भाग लेते देखा गया. इस दौरान 'भाईजान' को नए लुक में देखा गया. सुपरस्टार की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फैंस पहले से ही कयास लगा रहे हैं कि सलमान का नया लुक विष्णु वर्धन और करण जौहर की फिल्म के लिए है.

बीते रविवार की रात को मुंबई के बास्टियन में एक पार्टी हो होस्ट की गई थी. इस पार्टी की रौनक तब बढ़ गई, जब सुपरस्टार सलमान खान नए बाल्ड लुक के साथ पार्टी में पहुंचे. उनके नए लुक ने सभी का ध्यान खींचा. सलमान खान के नए बाल्ड लुक की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में सलमान को ऑल ब्लैक लुक में देखा जा सकता है. ऑल ब्लैक और बाल्ड लुक में सलमान खान का धांसू स्वैग देखने को मिला. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान डायरेक्टर विष्णु वर्धन की आगामी फिल्म, जिसे करण जौहर के बैनर तले, धर्मा प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहा है, के लिए बोर्ड पर आए थे.

सलमान के नए लुक पर फैंस का रिएक्शन्स
सलमान खान का बाल्ड लुक जैसे ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ वैसे फैंस अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि उनका ये नया लुक विष्णु वर्धन और करण जौहर की आगामी फिल्म के लिए है. एक फैन ने कमेंट कर लिखा है, 'लगता है कुछ बड़ा आने वाला है?'. एक ने लिखा है, 'क्या ये करण और विशु के आने वाली फिल्म के लिए हैं?'

वहीं कई फैंस ने सलमान खान के इस लुक को 'तेरे नाम-2' से जोड़ा है. एक फैन ने लिखा है, 'तेरे नाम-2 लोडिंग.' इतना ही नई कई फैंस इस लुक को शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'जवान' से जोड़ते हुए कहा है, 'भाईजान जवान को प्रमोट कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 21, 2023, 7:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details