गोवा: सलमान खान ने अपनी भाजी अलीजेह अग्निहोत्री की डेब्यू फिल्म 'फर्रे' के प्रमोशन के लिए गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में शामिल हुए. यह फिल्म 24 नवंबर, 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है. इसे सौमेंद्र पाधी ने डायरेक्ट किया है. इस बीच दबंग एक्टर ने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से भी मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें सीएम ने सोशल मीडिया पर साझा की हैं.
गोवा सीएम प्रमोद सावंत ने मंगलवार देर शाम को अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सलमान खान के साथ तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में लिखा, '54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल इंडिया के मौके पर पणजी के महालक्ष्मी, अल्टिन्हो में मेगास्टार सलमान खान की मेजबानी करके खुशी हुई.'
पहली तस्वीर में सीएम प्रमोद को सलमान खान के गले में शॉल डालते हुए देखा जा सकता है, जबकि दूसरे में सीएम ने फूलों का गुलदस्ता देते हुए सुपरस्टार का स्वागत किया है. दोनों को कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है.