हैदराबाद :बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों खूब चर्चा में हैं. सलमान खान यशराज स्पाई यूनिवर्स की अपकमिंग एक्शन फिल्म टाइगर 3 की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. टाइगर 3 को रिलीज होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. इससे पहले सलमान खान बी-टाउन की दिवाली पार्टी में शिरकत कर रहे हैं. पहले सलमान को बॉलीवुड स्टार्स के पॉपुलर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में स्पॉट किया गया था. वहीं, अब बीती 7 नवंबर की रात सलमान खान बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में शरीक हुए. यहां, सलमान खान को अलग ही लुक और स्वैग में देखा गया. अब बी-टाउन दिवाली पार्टी से सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सलमान खान सरकार से मिली वाई प्लस सिक्योरिटी से भरी लिफ्ट यानि एलिवेटर में परेशान से नजर आए. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
टेंशन में दिखे 'टाइगर'