दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : टेंशन में 'टाइगर', खचाखच भरी लिफ्ट में परेशान हुए सलमान खान, फैन बोला- 'भाईजान' को सांस तो लेने दो - Salman Khan elevator video

WATCH : सलमान खान को बीती रात बी-टाउन की दिवाली पार्टी में देखा गया था. यहां से एक वीडियो आया है, जिसमें सलमान खान को लोगों से भरी खचाखच लिफ्ट में देखा जा रहा है.

Salman Khan
सलमान खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2023, 4:04 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 5:03 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों खूब चर्चा में हैं. सलमान खान यशराज स्पाई यूनिवर्स की अपकमिंग एक्शन फिल्म टाइगर 3 की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. टाइगर 3 को रिलीज होने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. इससे पहले सलमान खान बी-टाउन की दिवाली पार्टी में शिरकत कर रहे हैं. पहले सलमान को बॉलीवुड स्टार्स के पॉपुलर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में स्पॉट किया गया था. वहीं, अब बीती 7 नवंबर की रात सलमान खान बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में शरीक हुए. यहां, सलमान खान को अलग ही लुक और स्वैग में देखा गया. अब बी-टाउन दिवाली पार्टी से सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सलमान खान सरकार से मिली वाई प्लस सिक्योरिटी से भरी लिफ्ट यानि एलिवेटर में परेशान से नजर आए. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

टेंशन में दिखे 'टाइगर'

इस वायरल वीडियो में सलमान खान को मस्टर्ड शर्ट-जींस में देखा जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान लिफ्ट में पीछे की ओर खड़े हैं और उनके आगे वाई प्लस सिक्योरिटी गार्ड और उसके बाद कुछ पार्टी में आए लोग भी लिफ्ट में दिख रहे हैं. वहीं, इस वीडियो पर गौर करें तो सलमान खान काफी टायर्ड और हताश दिख रहे हैं.

यूजर्स कर रहे कमेंट्स

एक यूजर ने इस वीडियो पर लिखा है, वह काफी थके हुए लग रहे हैं. एक लिखता है, लगता है उन्हें कोई हेल्थ इश्यू है. तो एक ने लिखा है, भाईजान को आराम की जरूरत है'. एक यूजर ने लिखा भाईजान को सांस तो लेने दो. एक फैन लिखता है, सो सिंपल सर, मैं आपको सलाम करता हूं'.

ये भी पढे़ं : 'टाइगर 3' में सलमान-कैटरीना के बीच होंगे इतने एक्शन सीन, 'भाईजान' की ये 10 मिनट की एंट्री हिला देगी थिएटर्स
Last Updated : Nov 8, 2023, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details