हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 57 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस स्पेशल मौके पर बॉलीवुड स्टार्स और उनके चाहनेवाले एक्टर को जन्मदिन की भर-भरकर बधाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर आज सलमान खान का बर्थडे छाया हुआ है और फैंस अपने-अपने तरीके से उन्हें विश कर दुआएं दे रहे हैं. इस खास मौके पर बीती रात सलमान के जन्मदिन की ग्रैंड पार्टी भी रखी गई थी, जहां बॉलीवुड के तमाम एक्टर्स 'भाई' को बधाई देने पहुंचे थे. इस खास मौके पर सलमान खान की पूर्व गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी भी पहुंचीं थी. यहां सलमान ने संगीता पर खूब प्यार लुटाया और उनके माथे पर चूमा और फिर पार्टी से विदा किया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है.
सलमान ने एक्स पर लुटाया प्यार
सलमान के बर्थडे पर पुरानी एक्ट्रेस और एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी ब्लू कलर की चमकदार मिनी ड्रेस में पहुंची थीं. यहां पार्टी में संगीता का लुक देखते ही बन रहा था और वह बहुत सुंदर लग रही थीं. वहीं, सलमान खान ने अपनी बर्थडे पार्टी में तमाम बॉलीवुड स्टार्स को बुलाया था, जिसमें संगीता भी शामिल थीं. यहां सलमान और संगीता के बीच एक ब्यूटीफुल मोमेंट भी देखा गया, जब सलमान ने पूर्व गर्लफ्रेंड को माथे पर चूमा था.
वायरल हो रहे वीडियो को फैंस कर रहे पसंद