मुंबई: सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' का लेटेस्ट सॉन्ग रिलीज हो गया है. 'रुआं' नाम के दूसरे टाइटल से रिलीज हुए गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है. यह एक लिरिकल वीडियो है. इस गाने से पहले गाने मेकर्स ने अरिजीत सिंह की आवाज में 'लेके प्रभु का नाम' जारी किया था.
सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म के नए गाने रुआं का क्लिप साझा किया है और कैप्शन में बताया है कि यह एक लिरिकल वीडियो है. वहीं कैटरीना ने गाने को शेयर करते हुए इसे 'सोलफुल मेलोडी' बताया है. वीडियो में सलमान खान और कैटरीना कैफ के दो पोज शेयर किए गए हैं. एक पोज में कैटरीना चेयर पर बैठी दिख रही हैं. वहीं सलमान उनके पीछे खड़े नजर आ रहे. जबकि दूसरे पोज में भाईजान अपनी हीरोइन के फॉरहेड पर प्यार से किस करते दिख रहे हैं.
इस गाने पर पर फैंस के काफी सारे रिएक्शन्स आए हैं. एक फैन ने लिखा, 'अरिजीत और सलमान के बीच चमत्कार हो रहा है.' वहीं एक ने लिखा है, 'कितनी अच्छा गाना है.' जबकि एक फैन ने गाने को 'आउटफिट स्टैडिंग' बताया है.