मुंबई: सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री 'फर्रे' से डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सौमेंद्र पाधी की निर्देशित यह फिल्म 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रिलीज से पहले मेकर्स ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की, जिसमें सलमान खान, उनकी मां, हेलेन, बहनें अलवीरा और अर्पिता, कियारा आडवाणी, कैटरीना कैफ सनी देओल, करण देओल, जेनेलिया देशमुख रितेश देशमुख सहित कई बॉलीवुड हस्तियां पहुंचे. इस खास मौके से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
फर्रे की स्क्रीनिंग पर सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी और प्रोड्यूसर गौरी खान पहुंची थीं. उन्होंने सुंदर येलो ब्लेजर को ब्लैक आइटफिट के साथ पेयर किया था. स्टार किड अनन्या पांडे भी लैवेंडर ड्रेस में नजर आई. रेड कार्पेट पर उनके साथ संजय कपूर अपनी पत्नी के साथ पैपराजी को पोज देते नजर आए.