हैदराबाद: बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान ने बीती 23 जून को गन लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था. इसके लिए एक्टर को मुंबई कमिश्नर ऑफ पुलिस के ऑफिस में देखा गया था. सलमान खान ने यह कदम उस वक्त उठाया, जब उन्हें मशूहर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों से धमकी मिली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान को उनकी सुरक्षा के लिए गन लाइसेंस जारी कर दिया गया है. मुंबई पुलिस ने सलमान को गन लाइसेंस जारी किया है.
मीडिया की मानें तो सलमान खान ने इस धमकी के बाद से अपनी कार बुलैटप्रुफ लैंड क्रूजर को भी अपडेट कर लिया है. बता दें, इस हत्याकांड के बाद सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने का धमकी भरा खत मिला था. इसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और उन्हें ईद के मौके पर घर से बाहर ना निकलने की भी सलाह दी गई थी.
पुलिस हेडक्वाटर में दिखे थे सलमान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान फीजिकल वेरिफिकेशन के लिए मुंबई पुलिस हेडक्वाटर में लाइसेंसिंग अथॉरिटी ऑफिस देखा गया था. गौरतलब है कि सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को इसा साल जून की शुरुआत में एक धमकी भरा पत्र मिला था, इस दौरान सिद्धू मूसेवाला की गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद सलमान खान को भी सुरक्षा की दृष्टि से अलर्ट रहने को कहा था.
सलमान के पिता को मिला था धमकी भरा पत्र