Salman khan : क्रिस्टियानो रोनाल्डो संग इस Unseen वायरल फोटो पर महिला फैन बोली- सलमान है बॉलीवुड के किंग, जानें कैसे - Salman Khan and Cristiano Ronaldo photos
Salman khan : सोशल मीडिया पर सलमान खान और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बीच बैठीं एक स्टार महिला को देखते हुए एक महिला फैन ने सलमान खान को बॉलीवुड का असली किंग बताया है, जानिए क्यों.
हैदराबाद :बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. दरअसल, सलमान हाल ही में सऊदी अरब में एक बॉक्सिंग मैच देखने पहुंचे थे, जहां दुनिया के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को भी मैच देखते हुए देखा गया था. यहां से सलमान और रोनाल्डो की कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे, जिन्हें लेकर दावा किया जा रहा है कि रोनाल्डो ने सलमान खान को सरेआम इग्नोर किया.
वहीं, अगले ही पल कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिसमें सलमान और रोनाल्डो आपस में बातचीत करते दिख रहे हैं. सलमान-रोनाल्डो की इन तस्वीरों ने उन फालतू की खबरों पर विराम लगा दिया, जिसमें दावा किया जा रहा था कि रोनाल्डो ने सलमान को इग्नोर किया. अब इन सबसे हटकर सलमान खान को लेकर एक और खबर आई है.
महिला फैन ने क्यों बताया सलमान खान को किंग?
दरअसल, एक सिया नाम की एक्स यूजर ने सलमान खान और रोनाल्डो की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर कर इस यूजर ने सलमान खान के कैरेक्टर की जमकर तारीफ की है. इस यूजर ने इस तस्वीर कैप्शन में लिखा है, अपने एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में कभी बुरा नहीं कहा, हमेशा लोगों की मदद करने के लिए आगे आते हैं, कई बार नफरत झेलने और दिल टूटने के बाद भी वह मुस्कुराते रहते हैं, उनका दिन बड़ा है, वह अपनी बगल में बैठे इंसान को भी नहीं तांकते, यह बॉलीवुड के परेशान ना करने वाले किंग हैं'.
सलमान खान का वर्कफ्रंट
सलमान खान इन दिनों अपनी एक्शन फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनके साथ एक बार फिर कैटरीना कैफ एक्शन करती दिखेंगी. इस फिल्म को रिलीज होने में अब बस 12 दिन बचे हैं. फिल्म आगामी 12 नवंबर को दिवाली के दिन रिलीज होगी. फिल्म को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है और इमरान हाशमी फिल्म में बतौर विलेन नजर आएंगे.