दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'सलमान खान से मेरा कोई नाता नहीं', लॉरेंस बिश्नोई के जानलेवा हमले पर आया पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल का रिएक्शन - Lawrence Bishnoi Salman Khan

Salman Khan is not my friend: लॉरेंस बिश्नोई के हमले के बाद गिप्पी ग्रेवाल ने साफ-साफ कहा है कि उनका सलमान खान से कोई लेना-देना नहीं हैं.

Salman Khan is not my friend
सलमान खान से मेरा कोई नाता नहीं

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2023, 10:08 AM IST

मुंबई : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मर्डर की जिम्मेदारी लेने वाला लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक बार फिर हरकत में हैं. हाल ही में, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पंजाबी सिंगर और सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल को जान से मारने की धमकी दी. गिप्पी ग्रेवाल को यह धमकी सलमान खान के साथ नजदीकी बढ़ाने के चलते मिली थी. इतना ही नहीं इस गैंग ने गिप्पी के कनाडा स्थित घर भी जानलेवा हमला किया था. गिप्पी के घर के बाहर फायरिंग की गई. इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपने फेसबुलक अकाउंट पर चेताते हुए लिखा, यह हमला सलमान खान के लिए एक संदेश है, क्योंकि गिप्पी उन्हें बहुत भाई-भाई करते हैं. अब डरे और सहमे गिप्पी ग्रेवाल ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.

सलमान खान से मेरी कोई दोस्ती नहीं- गिप्पी ग्रेवाल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, एक इंटरव्यू में गिप्पी ने कहा है, सलमान खान ना तो मेरे दोस्त हैं और ना ही उनसे मेरी कोई दुश्मनी है, मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि मेरे घर पर हमला क्यों किया गया है, सलमान से मेरी एक या दो बार ही मुलाकात हुई है, फिल्म की प्रमोशन की दौरान ही मेरी इनसे मुलाकात हुई थी, क्योंकि फिल्म के प्रोड्यूसर ने सलमान खान को बतौर गेस्ट बुलाया था, मेरी उनसे कोई गहरी दोस्ती नहीं है, लेकिन इसका गुस्सा मुझपर निकाला जा रहा है, मेरे साथ अभी तक जो हुआ, मेरे लिए चौंकाने और डराने वाला है'.

गिप्पी ने बताई घटना वाली रात की कहानी

वहीं, गिप्पी ने कनाडा में हुए उनके घर पर हमले के बारे में भी बताया. एक्टर ने बताया, मेरा घर वेस्ट वैंकूवर में है, यह घटना वहीं हुई, यह घटना रात 12.30 से 1 बजे के बीच की है, मेरे लिए यह घटना एक सदमे जैसी है, क्योंकि मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, इसलिए मुझे उस वक्त अंदाजा नहीं हुआ कि ऐसा क्यों हुआ'. बता दें, लॉरेंस ने अपने पोस्ट में इस हमले के बाद लिखा, 'सलमान खान को बहुत भाई-भाई करता है ना तू, अब बोल बचाए तुझे तेरा भाई'.

गैंग का सलमान खान को 'मौत का संदेश'

इस पोस्ट में गैंगस्टर ने सलमान खान के लिए एक खौफनाक मैसेज भेजा है. उन्होंने लिखा है, तुम्हें यह लगता है कि दाऊद तुम्हारी मदद करेगा, मुझसे तुम्हें कोई नहीं बचा सकता है, सिद्धू की मौत पर तुम्हारे ड्रामे का किसी पर ध्यान नहीं गया, सिद्धू के बारे में हम अच्छी तरह जानते थे और उसके अपराधों के बारे में भी, जिस देश में भागना है, भाग जाओ, लेकिन याद रखना मौत के लिए किसी वीजा की जरूरत नहीं होती, यह कहीं भी कभी भी बिना बुलाए आ जाती है'.

ये भी पढे़ं : गिप्पी ग्रेवाल के बाद गैंगस्टर अर्श डाला के निशाने पर थे पंजाबी सिंगर एली मंगत, ऐसे हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details