मुंबई : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मर्डर की जिम्मेदारी लेने वाला लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक बार फिर हरकत में हैं. हाल ही में, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पंजाबी सिंगर और सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल को जान से मारने की धमकी दी. गिप्पी ग्रेवाल को यह धमकी सलमान खान के साथ नजदीकी बढ़ाने के चलते मिली थी. इतना ही नहीं इस गैंग ने गिप्पी के कनाडा स्थित घर भी जानलेवा हमला किया था. गिप्पी के घर के बाहर फायरिंग की गई. इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपने फेसबुलक अकाउंट पर चेताते हुए लिखा, यह हमला सलमान खान के लिए एक संदेश है, क्योंकि गिप्पी उन्हें बहुत भाई-भाई करते हैं. अब डरे और सहमे गिप्पी ग्रेवाल ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.
सलमान खान से मेरी कोई दोस्ती नहीं- गिप्पी ग्रेवाल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, एक इंटरव्यू में गिप्पी ने कहा है, सलमान खान ना तो मेरे दोस्त हैं और ना ही उनसे मेरी कोई दुश्मनी है, मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि मेरे घर पर हमला क्यों किया गया है, सलमान से मेरी एक या दो बार ही मुलाकात हुई है, फिल्म की प्रमोशन की दौरान ही मेरी इनसे मुलाकात हुई थी, क्योंकि फिल्म के प्रोड्यूसर ने सलमान खान को बतौर गेस्ट बुलाया था, मेरी उनसे कोई गहरी दोस्ती नहीं है, लेकिन इसका गुस्सा मुझपर निकाला जा रहा है, मेरे साथ अभी तक जो हुआ, मेरे लिए चौंकाने और डराने वाला है'.