मुंबई :बी-टाउन पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स का जमावड़ा लगा रहा. बीती रात इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर, फिल्ममेकर और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर आनंद पंडित ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की थी. इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान भी पहुंचे थे. यहां, स्टेज पर आनंद पंडित को सभी स्टार्स ने बारी-बारी से आकर बर्थडे विश किया और उनके साथ अपनी तस्वीरें क्लिक कराई. इस मौके पर एक ऐसा वाकया भी देखने को मिला, जिसकी उम्मीद इन स्टार्स के फैंस को कभी नहीं थी. यहां स्टेज पर सलमान खान ने अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को गले लगाया.
बता दें, अभिषेक बच्चन की स्टार वाइफ पत्नी ऐश्वर्या राय सुपरस्टार सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं और इस बात को 90 के दशके और उससे पहले के सभी सिनेप्रेमी जानते हैं. वहीं, आज से 20 साल पहले पैदा हुए नौजवानों को शायद ही इसके बारे में पता हो. बता दें, सलमान खान यहां आनंद पंडित की बर्थडे पार्टी में ब्लैक सूट पर ब्लू शर्ट पहन कर आए थे. वहीं, बिगी और जूनियर बच्चन को ऑल ब्लैक लुक में देखा गया था.