दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सलमान खान से नहीं देखे गये अक्षय कुमार की आंखों में आंसू, जानिए आखिर क्या हुआ - अक्षय कुमार

सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अक्षय फूट-फूटकर रोते दिख रहे हैं. अब सलमान खान ने इस वीडियो पर रिएक्ट किया है. सलमान ने भावुक होते हुए अक्षय कुमार के लिए कुछ बाते लिखी हैं.

सलमान खान
सलमान खान

By

Published : Dec 17, 2022, 10:25 AM IST

Updated : Dec 17, 2022, 10:35 AM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान और अक्षय कुमार की बेजोड़ दोस्ती से तो उनके फैंस के अच्छी तरह वाकिफ हैं. पर्दे और पर्दे के पीछे दोनों का दोस्ताना बेहद मशहूर है और दोनों की जोड़ी ने कई हिट फिल्में भी साथ में दी है. अब अक्षय कुमार को रोता देख सलमान खान की आंखे भी नम हो गई हैं. दरअसल, सलमान खान ने अक्षय कुमार के एक वीडियो पर इमोशनल रिएक्ट किया है, जिसमें अक्षय कुमार फूट-फूटकर रोते दिख रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.

क्यों रोए खिलाड़ी अक्षय कुमार

सलमान खान ने अक्षय कुमार का जो रोता हुआ वीडियो शेयर किया है, वह बहुत पुराना है. अक्षय का इमोशनल वीडियो सिंगिंग रिएलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 2' का है, जिसमें एक्टर अपनी फिल्म 'रक्षा बंधन' को प्रमोट करने के लिए बतौर गेस्ट पहुंचे थे. शो में अक्षय की बहन अल्का भाटिया का एक वीडियो दिखाया गया था. इसमें अल्का, अक्षय के लिए जो बातें कह रही थीं, उन्हें सुनकर एक्टर खुद पर काबू नहीं कर पाए और उनकी आंखों से बेतहाशा आंसू छलक पड़े.

वीडियो में क्या बोली थीं अक्षय कुमार की बहन

वीडियो में अक्षय की बहन अल्का पंजाबी में कह रही हैं, 'मैंने सोचा कि तुझे एक चिट्ठी लिखूं, नहीं तो आमने-सामने बड़ा मुश्किल लगता है इमोशनल बातें करना. नहीं तो जब तू मिलेगा तो फिर वही लूडो-ताश खेलेंगे, ना मैं कुछ पाऊंगी और ना ही तू कुछ सुन पाएगा, मैंने इमोशनल हो रही हूं पर एक मन की बात करना चाह रही हूं कि राजू हर चीज के लिए थैंक यू, मिडल क्लास के घरों में हमेशा कुछ न कुछ कमी रहती है, पर मां ने, डैडी ने और फिर तूने कभी उस कमी का पता चलने ही नहीं दिया, डैडी के जाने के बाद घर में सबसे बड़ा तू ही था'.

'तूने कभी महसूस ही नहीं दिया कि डैडी नहीं हैं, मेरे हर दुख-सुख में हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा, मेरा ख्याल रखा, सबका ख्याल रखा, मुझे कभी कुछ खरीदने का लोड ही नहीं लेना पड़ा क्योंकि तू ही सूटकेस भरकर मेरे लिए कपड़े ले आता था, अपने पैरों पर चलना भी तेरे साथ ही सीखा और पैरों पर खड़े होना भी, दोस्त, भाई, बाप...सारे रोल निभाए तूने राजा, तू ख्याल रख अपना'.

सिंगिंग रियलिटी शो में भावुक अक्षय कुमार

सलमान खान को भी रोना आ गया

अब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर सलमान खान ने अक्षय कुमार के लिए कई अच्छी बातें लिखी हैं. वीडियो शेयर कर सलमान ने अक्षय के लिए लिखा, 'मैंने अभी कुछ ऐसी चीज देखी, जिसे देखकर लगा कि मुझे इसे आप सभी के साथ शेयर करना चाहिए, अक्की तुम पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे, बहुत ही कमाल हो, इस वीडियो को देखकर बहुत अच्छा लगा, हमेशा फिट रहो, हमेशा काम करते रहो, भाई भगवान हमेशा तुम्हारे साथ रहे'.

सलमान-अक्षय की अपकमिंग फिल्में

अक्षय कुमार और सलमान को फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में साथ देखा गया था. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसके बाद यह हिट जोड़ी फिल्म 'जानेमन' भी दिखी थी. अब सलमान की अपकमिंग फिल्मों में 'कभी ईद कभी दिवाली' और 'टाइगर-3' शामिल हैं, तो वहीं अक्षय फिल्म 'सेल्फी' और 'बड़े मियां..छोटे मियां' में दिखेंगे. बता दें, अक्षय कुमार एक्टर और डायरेक्टर महेश मांजरेकर की मराठी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौडले सात' से अपना मराठी फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Avatar 2 Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर चला 'अवतार-2' का जादू, लेकिन नहीं तोड़ पाई ये रिकॉर्ड

Last Updated : Dec 17, 2022, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details