हैदराबाद :बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान और अक्षय कुमार की बेजोड़ दोस्ती से तो उनके फैंस के अच्छी तरह वाकिफ हैं. पर्दे और पर्दे के पीछे दोनों का दोस्ताना बेहद मशहूर है और दोनों की जोड़ी ने कई हिट फिल्में भी साथ में दी है. अब अक्षय कुमार को रोता देख सलमान खान की आंखे भी नम हो गई हैं. दरअसल, सलमान खान ने अक्षय कुमार के एक वीडियो पर इमोशनल रिएक्ट किया है, जिसमें अक्षय कुमार फूट-फूटकर रोते दिख रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.
क्यों रोए खिलाड़ी अक्षय कुमार
सलमान खान ने अक्षय कुमार का जो रोता हुआ वीडियो शेयर किया है, वह बहुत पुराना है. अक्षय का इमोशनल वीडियो सिंगिंग रिएलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर 2' का है, जिसमें एक्टर अपनी फिल्म 'रक्षा बंधन' को प्रमोट करने के लिए बतौर गेस्ट पहुंचे थे. शो में अक्षय की बहन अल्का भाटिया का एक वीडियो दिखाया गया था. इसमें अल्का, अक्षय के लिए जो बातें कह रही थीं, उन्हें सुनकर एक्टर खुद पर काबू नहीं कर पाए और उनकी आंखों से बेतहाशा आंसू छलक पड़े.
वीडियो में क्या बोली थीं अक्षय कुमार की बहन
वीडियो में अक्षय की बहन अल्का पंजाबी में कह रही हैं, 'मैंने सोचा कि तुझे एक चिट्ठी लिखूं, नहीं तो आमने-सामने बड़ा मुश्किल लगता है इमोशनल बातें करना. नहीं तो जब तू मिलेगा तो फिर वही लूडो-ताश खेलेंगे, ना मैं कुछ पाऊंगी और ना ही तू कुछ सुन पाएगा, मैंने इमोशनल हो रही हूं पर एक मन की बात करना चाह रही हूं कि राजू हर चीज के लिए थैंक यू, मिडल क्लास के घरों में हमेशा कुछ न कुछ कमी रहती है, पर मां ने, डैडी ने और फिर तूने कभी उस कमी का पता चलने ही नहीं दिया, डैडी के जाने के बाद घर में सबसे बड़ा तू ही था'.