दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Salman-Rakhi : 'सलमान से दूर रह नहीं तो...', 'भाईजान' के साथ राखी सावंत को मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी - सलमान धमकी

Salman khan and Rakhi Sawant : सलमान खान को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है. वहीं, इस बार इस धमकी भरे ईमेल में राखी सावंत का नाम भी शामिल है.

Salman-Rakhi
: सलमान खान

By

Published : Apr 20, 2023, 9:23 AM IST

Updated : Apr 20, 2023, 9:50 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरा ईमेल मिला है. इस बार इस ईमेल में राखी सावंत का नाम भी शामिल है. राखी सावंत एक्टर सलमान खान को अपना भाई मानती हैं. राखी कई बार सलमान खान का सपोर्ट भी करती आई हैं. सलमान के शो बिग बॉस में भी राखी सावंत को कई बार देखा गया है. ऐसे में सलमान खान को मिली बार-बार धमकी पर भी राखी सावंत ने सलमान को हर बार सपोर्ट किया. वहीं, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की नजरों में राखी चढ़ गई. इसलिए उसने सलमान के साथ-साथ राखी को भी जान से मारने की धमकी दे डाली है.

राखी ने दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जान से मारने की धमकी है. राखी के मुताबिक गैंग ने चेतावनी दी है कि अगर वह सलमान खान का सपोर्ट करती दिखी तो उन्हें भी जान से मार दिया जाएगा. साथ ही बताया कि सलमान खान को कोई नहीं बचा सकता.

मीडिया की मानें तो राखी ने कहा, 'अगर मैं सलमान को लेकर बात करूंगी तो वो मुझे मार देंगे, लेकिन मुझे कोई परवाह नहीं, मैं तो बात करूंगी, क्योंकि मेरी मां के इलाज के लिए सलमान भाई ने मुझे 50 लाख रुपये दिये थे, उन्होंने मेरी हर संभंव मदद की है, मैं तो उनसे बात करूंगी और मैं इस पर कोई लीगल एक्शन नहीं लेने जा रही, मैं फिलहाल डरी हुई हूं और मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है, मैं यह सब ऊपर वाले के हाथ में छोड़ दिया है'.

राखी को कब मिला धमकी भरा ईमेल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रिंस माफी नामक शख्स ने राखी सावंत को दो धमकी भरे ईमेल भेजे हैं. इस शख्स ने खुद का संबंध गोल्ड बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बताया है. गौरतलब है कि 18 अप्रैल की सुबह 7:22 बजे राखी को पहला और दूसरा 1:19 बजे धमकी भरा ईमेल मिला है.

क्या लिखा था ईमेल में?

पहले धमकी भरे ईमेल में लिखा था, 'राखी हमारी तुमसे कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन सलमान खान के मामले में तुम दूर रहो, इसमें तुम्हारी भलाई है, तेरे भाई को तो हम मुंबई में ही मारेंगे, चाहे कितनी ही सिक्योरिटी क्यों ना बढ़ा लो, हम सिक्योरिटी के बीच है उसे मारेंगे'. दूसरे ईमल को देखें तो उसमें लिखा था, 'राखी तेरे लिए यह आखिरी वॉर्निंग हैं, नहीं तो फिर हम समझाएंगे नहीं, सलमान का बचना मुश्किल है, हम किसी से नहीं डरते, हमें बस सलमान का घमंड चूर करना है'.

ये भी पढे़ं : महाकाल का खुलासा, सलमान खान को इस वजह से शूट नहीं कर पाया लॉरेंस बिश्नोई का शार्प शूटर

Last Updated : Apr 20, 2023, 9:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details