मुंबई :बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरा ईमेल मिला है. इस बार इस ईमेल में राखी सावंत का नाम भी शामिल है. राखी सावंत एक्टर सलमान खान को अपना भाई मानती हैं. राखी कई बार सलमान खान का सपोर्ट भी करती आई हैं. सलमान के शो बिग बॉस में भी राखी सावंत को कई बार देखा गया है. ऐसे में सलमान खान को मिली बार-बार धमकी पर भी राखी सावंत ने सलमान को हर बार सपोर्ट किया. वहीं, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की नजरों में राखी चढ़ गई. इसलिए उसने सलमान के साथ-साथ राखी को भी जान से मारने की धमकी दे डाली है.
राखी ने दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जान से मारने की धमकी है. राखी के मुताबिक गैंग ने चेतावनी दी है कि अगर वह सलमान खान का सपोर्ट करती दिखी तो उन्हें भी जान से मार दिया जाएगा. साथ ही बताया कि सलमान खान को कोई नहीं बचा सकता.
मीडिया की मानें तो राखी ने कहा, 'अगर मैं सलमान को लेकर बात करूंगी तो वो मुझे मार देंगे, लेकिन मुझे कोई परवाह नहीं, मैं तो बात करूंगी, क्योंकि मेरी मां के इलाज के लिए सलमान भाई ने मुझे 50 लाख रुपये दिये थे, उन्होंने मेरी हर संभंव मदद की है, मैं तो उनसे बात करूंगी और मैं इस पर कोई लीगल एक्शन नहीं लेने जा रही, मैं फिलहाल डरी हुई हूं और मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है, मैं यह सब ऊपर वाले के हाथ में छोड़ दिया है'.
राखी को कब मिला धमकी भरा ईमेल