दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: आखिर किस बात पर भड़के भाईजान?, पैप्स से तिलमिलाते हुए बोले- पीछे हटो - सोहेल खान का जन्मदिन

Salman Khan Brother Birthday: सलमान खान के भाई-एक्टर सोहेल खान ने 20 दिसंबर को अपना 53वां जन्मदिन मनाया. पूरे परिवार को एक होटल के बाहर स्पॉट किया गया. इस बीच सलमान खान का एंग्री लुक देखने मिला. भाईजान का इस लुक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो...

Salman Khan
सलमान खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 20, 2023, 9:17 AM IST

मुंबई: सलमान खान के भाई-एक्टर सोहेल खान का आज, 20 दिसंबर को 53वां जन्मदिन है. घर के छोटे बेटे के जन्मदिन पर पूरा खान परिवार एक साथ जुटे. सलीम खान, हेलेन, सलमा खान, अर्पिता खान और आयुष शर्मा, अलवीरा खान के साथ अतुल अग्निहोत्री और उनकी बेटी अलीजेह अग्निहोत्री, पत्नी जेलेनिया के साथ रितेश देशमुख समेत कुछ करीबी दोस्त सोहेल का बर्थडे सेलिब्रेट करने एक साथ आए. जहां पूरा खान परिवार खुशी-खुशी तस्वीरें खिंचवाते नजर आए, वहीं सलमान खान पैपराजी पर भड़कते हुए दिखें. भाईजान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एक पैप्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सलमान खान के परिवार कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें से एक वीडियो में भाईजान पैप्स पर गुस्सा करते दिख रहे हैं. टाइगर स्टार को गुस्सा तब आता है, जब पैपराजी उनकी तस्वीरें खिंचने के लिए उनकी कार को घेर लेते हैं. वहीं, कार में बैठने से पहले सलमान खान को 'सब पीछे हटो' कहते हुए भी सुना गया. भाईजान का यह एंग्री लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोहेल खान के बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद होटल बाहर आते वक्त सलमान खान को अपनी मां का हाथ पकड़कर कार की ओर जाते हुए कैमरे में कैद किया गया. भाईजान के इस कयरिंग और लविंग मोमेंट ने सभी का दिल छू लिया.

बीते कुछ दिनों पहले ही सलमान की मां सलमा खान ने अपना 81वां जन्मदिन मनाया. इस खास दिन पर उनकी बेटी अर्पिता खान और दामाद अतुल अग्निहोत्री ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. उन्होंने अपनी मां के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'दुनिया की सबसे अच्छी मां और नानी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. हम आपसे प्यार करते हैं.'

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details