मुंबई: सलमान खान के भाई-एक्टर सोहेल खान का आज, 20 दिसंबर को 53वां जन्मदिन है. घर के छोटे बेटे के जन्मदिन पर पूरा खान परिवार एक साथ जुटे. सलीम खान, हेलेन, सलमा खान, अर्पिता खान और आयुष शर्मा, अलवीरा खान के साथ अतुल अग्निहोत्री और उनकी बेटी अलीजेह अग्निहोत्री, पत्नी जेलेनिया के साथ रितेश देशमुख समेत कुछ करीबी दोस्त सोहेल का बर्थडे सेलिब्रेट करने एक साथ आए. जहां पूरा खान परिवार खुशी-खुशी तस्वीरें खिंचवाते नजर आए, वहीं सलमान खान पैपराजी पर भड़कते हुए दिखें. भाईजान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एक पैप्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सलमान खान के परिवार कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें से एक वीडियो में भाईजान पैप्स पर गुस्सा करते दिख रहे हैं. टाइगर स्टार को गुस्सा तब आता है, जब पैपराजी उनकी तस्वीरें खिंचने के लिए उनकी कार को घेर लेते हैं. वहीं, कार में बैठने से पहले सलमान खान को 'सब पीछे हटो' कहते हुए भी सुना गया. भाईजान का यह एंग्री लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.