दिल्ली

delhi

Salman Khan Security : सलमान खान की सिक्योरिटी हुई और भी टाइट, अब एक्टर के घर गैलेक्सी के बाहर इकट्ठा नहीं होंगे फैंस

By

Published : Mar 21, 2023, 12:57 PM IST

मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के गैलेक्सी की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. पीटीआई के अनुसार, कड़ी सुरक्षा के चलते फैंस को सलमान खान के घर के बाहर इकट्ठा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Salman Khan
सलमान खान

मुंबई : बॉलीवुड 'दबंग' एक्टर सलमान खान को धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस ने सलमान खान के फैंस पर उनके घर के बाहर इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया है. धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने 'भाईजान' की सुरक्षा पहले से और बढ़ा दी है. फिलहाल पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की है.

अधिकारी के मुताबिक, दो सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) रैंक के अधिकारी और 8-10 कांस्टेबल 24 घंटे सलमान की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सलमान के फैंस को बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट में उनके आवास-कार्यालय के बाहर इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दी गई है. इससे पहले सलमान को पुलिस ने Y+ केटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई थी. इसके अलावा वह अपने पर्सनल सिक्योरिटी गार्डों के साथ बुलेट प्रूफ कार में घूमते रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अब पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा और बढ़ा दी है.

शनिवार को सलमान खान के पर्सनल असिस्टेंट जॉर्डी पटेल को एक धमकी भरा ईमेल आया था, जिसके बाद अभिनेता के करीबी दोस्त प्रशांत गुंजालकर ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने दावा किया कि जब वह अभिनेता के बांद्रा कार्यालय गए तब उन्होंने जॉर्डन पटेल के ईमेल के इनबॉक्स में धमकी भरा एक मेल देखा.

गुंजालकर ने पुलिस से शिकायत की, 'मैं रेगुलर सलमान के घर और ऑफिस जाता रहता हूं. शनिवार को मैं उनके ऑफिस में था. वहां मैंने पटेल के इनबॉक्स में धमकी भरा मेल देखा, जिसमें कहा गया है कि गोल्डी भाई (गोल्डी बराड़) को बात करनी है तेरे बॉस सलमान से. इंटरव्यू (लॉरेंस बिश्नोई) देखा ही होगा या नहीं. अगर नहीं देखा होगा तो बोल दियो देख लेगा. अभी टाइम रहते इनफॉर्म कर दिया है. अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा.' इसके बाद मुंबई पुलिस ने तीन व्यक्तियों - लॉरेंस, गोल्डी और रोहित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.

यह भी पढ़ें :Salman khan : अभिनेता सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने केस दर्ज कर घर के बाहर बढ़ाई सुरक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details