मुंबई : बॉलीवुड के 'दबंग' भाईजान सलमान खान ने अपने फैंस को ईद पर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के रूप में बेहतरीन तोहफा पेश किया है. सलमान खान ने सोशल मीडिया पर बीती रात चांद मुबारक और फिर आज (22 अप्रैल) सुबह अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी. अब सलमान खान ने उनके घर गैलेक्सी के बाहर उनके दीदार करने के लिए कड़ी धूप में खड़े फैंस को और भी खुश कर दिया हैं. अभी थोड़ी देर पहले ही सलमान खान के घर के पीछे बना शाहरुख खान का बंगला मन्नत से 'किंग खान' ने बाहर आकर फैंस को ईद मुबारक कहा था और अब फैंस सलमान खान ने भी फैंस की मुराद पूरी की है.
बता दें कि अपने भाईजान का कड़ी धूप में बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस को उनके भाईजान ने शानदार अंदाज में ईद मुबारक कहा. सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान फैंस को ध्यान में रखते हुए ईद पर रिलीज की गई है. पूरे दो साल बाद सलमान खान बतौर एक्टर किसी फिल्म में नजर आए हैं. सलमान खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा 'आप सभी को ईद मुबारक'. सलमान के घर के बाहर बड़ी संख्या में फैंस जुटे हैं.