दुबई:सुपरस्टार सलमान खान इस समय दुबई में हैं. 'किसी का भाई किसी की जान' के प्रमोशन के लिए दुबई पहुंचे सुपरस्टार वहां के फ्लोट क्लब में 'सलमान खान लाइव' में हिस्सा लेंगे. इस इवेंट से पहले वहां बच्चों के एक समूह ने उनका प्यारा स्वागत किया. बच्चों की मुलाकात की प्यारी तस्वीर एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो काफी वायरल हो रहा है.
'लेट्स डांस छोटू मोटू' ..
बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान 'किसी का भाई किसी की जान' के प्रमोशन इवेंट के सिलसिले में दुबई पहुंचने पर एयरपोर्ट से ही फैंस उनका भव्य स्वागत कर रहे हैं. इसी बीच सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मनमोहक तस्वीर डाली, जिसमें उन्हें बच्चों के साथ मुस्कुराते हुए दिखाया गया है. बच्चों की इस गैंग को उन्होंने 'छोटू मोटू गैंग' नाम दिया है. एक्टर ने फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से अपने गीत 'लेट्स डांस छोटू मोटू' को कहानी में जोड़ते हुए पोस्ट को कैप्शन दिया. 'लेट्स डांस छोटू मोटू' में सलमान और उनके सह-कलाकारों को रैपर हनी सिंह के साथ नर्सरी राइम्स पर थिरकते हुए दिखाया गया है.