दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'मैं नहीं मानता सलमान खान सुपरस्टार हैं', जानें 'भाईजान' पर किसने कही ये दबंगई वाली बात - सलमान खान टाइगर 3

Salman Khan on Superstar Tag: सलमान खान की नई फिल्म 'टाइगर 3' 12 नवंबर को रिलीज हुई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. इस सफलता के बीच एक स्टेटमेंट सामने आया है, जिसमें सलमान खान को मिले सुपरस्टार टैग के बारे में जिक्र किया गया है.

Salman Khan
सलमान खान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 24, 2023, 10:54 AM IST

मुंबई: सलमान खान इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म टाइगर 3 की शानदार सफलता का आनंद ले रहे है. फिल्म की सफलता के बीच भाईजान का 'सुपरस्टार' टैग पर बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि उन्हें ये टैग कैसे मिला है. सलमान खान ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है.

एक इंटरव्यू में सलमान खान खुद को मिले सुपरस्टार टैग का खुलासा किया है. भाईजान से सवाल किया गया कि क्या उन्हें लगता है कि वह जहां भी जाते हैं, वहां सुपरस्टार का टैग लगा रहता है? इस पर उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा कभी महसूस नहीं हुआ. मुझे कभी भी सुपरस्टार जैसा फील नहीं हुआ. मेरी हैबिट सुपरस्टार वाली नहीं हैं. मैं जिस तरह से जर्नी करता हूं, जिस तरह से मेरी ड्रेसिंग सेंस हैं, ऐसा कुछ भी नहीं है जो मुझे सुपरस्टार बनाता हो.'

सलमान खान ने बताया, 'मेरा दिमाग उस तरह से तैयार नहीं है. मेरे अंदर सुपरस्टार की कोई क्वालिटी नहीं है. कुछ भी नहीं. मुझे नहीं लगता कि सलमान खान सुपरस्टार हैं. यह सब बकवास है. मैंने इसे कभी महसूस नहीं किया. मैं बस सुबह उठकर, कॉफी पीकर और अपना दिन शुरू करके खुश हूं. मैं बस अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं.' बता दें कि 'एक था टाइगर' (2012) और 'टाइगर जिंदा है' (2017) के बाद टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'टाइगर 3' दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.

यह भी पढ़ें:

WATCH: 'Tiger 3' की सक्सेस पर बोले सलमान खान- दिवाली और वर्ल्ड कप के बावजूद...

ABOUT THE AUTHOR

...view details