मुंबई:सलमान खान के छोटे भाई-एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान ने 24 दिसंबर को अर्पिता के घर पर अपनी दूसरी शादी का आयोजन किया था. शादी समारोह में सलमान को अर्पिता के घर के बाहर स्पॉट किया गया. भाईजान हाई सिक्यूरिटी के बीच अपने बहन के घर पहुंचे थे, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. वहीं, अब सलमान खान की एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में वह अपने भाई की शादी में नई भाभी संग डांस करते दिख रहे हैं.
अरबाज खान की शादी एंजाय करते हुए सलमान खान का इनसाइड वीडियो की झलक एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में कई सारे मोमेंट को कैद किया गया है. वीडियो में सलमान खान को केक कटिंग पर देखा जा सकता है. अरबाज और शौरा केक काटते है. इस दौरान शौरा केक का पहला बाइट अरबाज के बेटे अरहान को खिलाती है. इसके बाद वीडियो में सलमान खान के डांस की झलक देखने को मिलता है. भाईजान 'तेरे मस्त-मस्त दो नैन' पर थिरकते हुए नजर आते हैं. इस दौरान सलमान के साथ अरबाज की दूसरी वाइफ शौरा, भांजा अरहान और अन्य लोग होते हैं. सुपरस्टार ने अपने अन्य फिल्म के गानों पर भी डांस किया.