दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सलमान खान ने दी सिद्धार्थ मल्होत्रा को शादी की बधाई, बोले- बड़ा कियारा मतलब प्यारा डिसीजन लिया है - सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी

सलमान खान ने एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को शादी की बधाई दी है. इससे सिद्धार्थ के फैंस खुशी से झूम उठे हैं.

सलमान खान
सलमान खान

By

Published : Oct 17, 2022, 10:37 AM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने मोस्ट पॉपुलर रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 16' बतौर गेस्ट एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का स्वागत किया. सिद्धार्थ मल्होत्रा को अपनी अगली फिल्म थैंक गॉड के प्रमोशन के लिए सलमान खान के शो में देखा गया. यहां, सलमान ने सिद्धार्थ को शादी की शुभकामनाएं देते हुए एक्टर को हक्का-बक्का कर दिया. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की खबरें बीतें कई दिनों से जोर पकड़ रही हैं, जिस पर बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान ने भी मुहर लगाने का काम किया है.

सलमान ने लगाई शादी की खबरों पर मुहर?
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी शादी को लेकर किसी भी तरह की कोई घोषणा नहीं की है, बावजूद इसके कपल को चारों से अभी से बधाईयां मिलनी शुरू हो गई है. शादी की खबरों के बीच सलमान खान ने 'वीकेंड का वार' में सिद्धार्थ मल्होत्रा को शुभकामनाएं दे दीं. सलमान खान के बधाई देने से सिद्धार्थ की शादी वाली खबरों पर आधिकारिक मुहर माना जा सकता है? सोशल मीडिया पर भी इसका असर देखा जा रहा है और फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं.

सलमान ने दीं सिद्धार्थ को शुभकामनाएं
सलमान खान ने बोते वीकेंड का वार में सिद्धार्थ से कहा- बधाई हो सिद्धार्थ, शादी मुबारक हो, कियारा डिसीजन लिया है आपने, प्यारा डिसीजन लिया है, और किसकी आडवाणी में, हे भगवान... किसकी एडवाइस पर लिया है आपने यह फैसला?' सलमान खान की इस बात पर सिद्धार्थ मल्होत्रा के गाल अंदरुनी खुशी से लाल और दोनों एक्टर ने सेट पर जमकर मस्ती की.

'आप दे रहे हैं शादी की सलाह'
सलमान खान की बधाई पर सिद्धार्थ ने सलमान से कह दिया, 'आप और शादी की सलाह दे रहे हैं? बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह की अपकमिंग फिल्म 'थैंक गॉड' 24 अक्टबूर को रिलीज होने जा रही है. इसमें अजय देवगन चित्रगुप्त का किरदार में नजर आएंगे.

ये भी पढे़ं :ईरानी महिलाओं के समर्थन में उर्वशी रौतेला का बड़ा स्टैंड, कैमरे के सामने एक्ट्रेस ने कटवाए बाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details