हैदराबाद :बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने मोस्ट पॉपुलर रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 16' बतौर गेस्ट एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का स्वागत किया. सिद्धार्थ मल्होत्रा को अपनी अगली फिल्म थैंक गॉड के प्रमोशन के लिए सलमान खान के शो में देखा गया. यहां, सलमान ने सिद्धार्थ को शादी की शुभकामनाएं देते हुए एक्टर को हक्का-बक्का कर दिया. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की खबरें बीतें कई दिनों से जोर पकड़ रही हैं, जिस पर बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान ने भी मुहर लगाने का काम किया है.
सलमान ने लगाई शादी की खबरों पर मुहर?
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी शादी को लेकर किसी भी तरह की कोई घोषणा नहीं की है, बावजूद इसके कपल को चारों से अभी से बधाईयां मिलनी शुरू हो गई है. शादी की खबरों के बीच सलमान खान ने 'वीकेंड का वार' में सिद्धार्थ मल्होत्रा को शुभकामनाएं दे दीं. सलमान खान के बधाई देने से सिद्धार्थ की शादी वाली खबरों पर आधिकारिक मुहर माना जा सकता है? सोशल मीडिया पर भी इसका असर देखा जा रहा है और फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं.