हैदराबाद :बॉलीवुड के 'दबंग खान' यानि सलमान खान ने 26 अगस्त को हिंदी सिनेमा में अपने 34 साल पूरे कर लिए हैं. सलमान खान ने इस बात की जानकारी खुद एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस को दी है. इस वीडियो में सलमान खान का बड़े बालों वाला लुक दिख रहा है. सलमान ने फिल्म 'मैंने प्यार किया' (1989) से फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाई थी और आज तक वह दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं.
ऐसे में सिनेमा में सफलता के 34 साल पूरे होने पर एक वीडियो शेयर कर सलमान खान ने लिखा है, '34 साल पहले भी था और 34 साल बाद भी हूं, मेरी जिंदगी की सफर कहीं ओर से नहीं बल्कि अब और यहां इन शब्दों शुरु हुआ है, मेरे बना रहने के लिए धन्यवाद, तब भी और आज भी बने रहने के लिए धन्यवाद, इसकी में प्रशंसा करता हूं, सलमान खान'. साथ ही लिखा है, किसा का भाई...किसी की जान'.
इसी के साथ सलमान खान ने अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली का नाम 'किसी का भाई...किसी की जान' बताकर सब क्लिकर कर दिया है. पहले इस फिल्म का 'कभी ईद कभी दिवाली' और फिर 'भाईजान' अब सलमान ने फिल्म से अपना लुक रिवील करते हुए फैंस के सामने फिल्म के टाइटल को लेकर सब साफ कर दिया है.