दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Tiger 3: कैटरीना ने सीजलिंग फोटो शेयर कर की 'लेके प्रभु का...' सॉन्ग की अनाउंसमेंट, तो 'भाईजान' ने कर दिया ऐसा कमेंट - लेके प्रभु का नाम सॉन्ग रिलीज डेट

Tiger 3 New Song: दीपावली पर बॉलीवुड के 'भाईजान' यानि सलमान खान 'टाइगर 3' लेकर आ रहे हैं. उससे पहले 23 अक्टूबर को फिल्म का गाना लेके प्रभु का नाम रिलीज होगा, हाल ही में कैटरीना ने अपनी खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए सॉन्ग की अनाउंसमेंट की जिस पर सलमान का रिएक्शन आया है.

Katrina-Salman-Tiger 3
कैटरीना-सलमान-टाइगर 3

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 21, 2023, 2:24 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस सलमान खान और कैटरीना कैफ दीपावली पर 'टाइगर 3' लेकर आ रहे हैं. उससे पहले हाल ही में उन्होंने एक सॉन्ग की अनाउंसमेंट की है. जिसका टाइटल 'लेके प्रभु का नाम' है. इस गाने की अनाउंसमेंट कैटरीना ने अपने सीजलिंग फोटोज शेयर करते हुए की. इस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा,'आ रहे हैं हम, लेके प्रभु का नाम गाना 23 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा वहीं फिल्म 12 नवंबर को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.

सलमान ने दिया ये रिएक्शन
कैटरीना की इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन लिखा,'कैट यू हैव किल्ड इट, तुम्हारे साथ डांस करना हमेशा शानदार होता है. जोया और टाइगर को लेके प्रभु का नाम पार्टी ट्रैक पर थिरकते हुए देखें 23 अक्टूबर को इसके साथ ही टाइगर 3 नवंबर 12 को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने के लिए तैयार है.

'लेके प्रभु का नाम' प्रीतम ने बनाया है, अरिजीत सिंह द्वारा गाया गया है, और अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखा गया है. डांस ट्रैक को वैभवी मर्चेंट ने कोरियोग्राफ किया है. यह टाइगर 3 से है, जो आदित्य चोपड़ा की वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की नवीनतम किस्त और सलमान और कैटरीना की टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है. इसमें इमरान हाशमी और रेवती भी हैं, और शाहरुख खान एक कैमियो भूमिका में हैं. मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details