नई दिल्ली: सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा और निर्माता के.के. राधामोहन को उनकी आगामी फिल्म के लिए 'रुस्लान' शीर्षक का उपयोग करने के लिए कानूनी नोटिस भेजा गया है. नोटिस में दावा किया गया है कि इसी शीर्षक वाली फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी और आने वाली फिल्म के लिए 'रुस्लान' शीर्षक के इस्तेमाल के कानूनी परिणाम हो सकते हैं.
2009 में आई फिल्म 'रुस्लान' में मुख्य भूमिका निभाने वाले राजवीर शर्मा ने अपने वकील रुद्र विक्रम सिंह के जरिए नोटिस भेजा है. नोटिस में यह भी मांग की गई है कि शर्मा और राधामोहन मूल फिल्म के किसी भी संवाद या कहानी का उपयोग करने से बचें. तेलुगू सुपरस्टार जगपति बाबू और सुश्री मिश्रा अभिनीत आयुष शर्मा की फिल्म का ट्रेलर 21 अप्रैल को रिलीज हुआ था.
फिल्म इंडस्ट्री के सूत्रों की मानें तो फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 2009 की फिल्म 'रुस्लान' में मौसमी चटर्जी की बेटी मेघा चटर्जी ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. कानूनी नोटिस ने आगामी फिल्म की रिलीज के लिए बाधा उत्पन्न की है, और निर्माताओं ने अभी तक नोटिस का जवाब नहीं दिया है. बता दें कि बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान की बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा भी एक्टर हैं. उनकी आगामी एक्शन ड्रामा फिल्म 'रुसलान' पर टाइट चोरी का आरोप है.
21 अप्रैल को जारी 'रुसलान' के ट्रेलर में एक्टर आयुष शर्मा, जगपति बाबू भी साथ नजर आ रहे हैं. फिल्मा में जहां जगपति बाबू पुलिस के रोल में दिख रहे हैं, वहीं एक्शन ड्रामा फिल्म 'रुसलान' में आयुष शर्मा के रोल के बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है. अब देखना होगा फिल्म रिलीज किये जाने से पहले कानूनी मामले को कैसे हल करता है.
(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें-KKBKKJ Day 2 Collection : सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ईद पर भी नहीं दिखा जलवा, जानें क्या रहा कारोबार