दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Salman khan : KKBKKJ पिटने के बाद 'भाईजान' ने दिखाई पीठ?, स्विमिंग पूल से फोटो शेयर कर बोले- अब रियलिटी में आते हैं - सलमान खान स्विमिंग पूल

Salman khan : क्या सलमान खान ने मान लिया है कि उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर पिट गई है, नहीं तो फिर एक्टर की इस तस्वीर के कैप्शन के क्या मायने हैं?

Salman khan
स्विमिंग पूल में सलमान खान

By

Published : May 3, 2023, 2:04 PM IST

Updated : May 3, 2023, 2:45 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म किसी का भाई किसी का जान से चर्चा में हैं. भाईजान की इस फिल्म का फैंस पर कुछ असर नहीं पड़ा है और फिल्म 12 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ गई है. इधर, फिल्म रिलीज होने से पहले से और बाद तक सलमान खान लगातार अपनी सोलो तस्वीरों से अपनी इंस्टाग्राम वॉल सजा रहे हैं. यह फिल्म बीती 21 अप्रैल को रिलीज हुई थी और 12 दिनों में 200 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है.

सलमान खान के करियर के अब तक की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद स्लो फिल्म साबित हुई है. बावजूद इसके भाईजान अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रहे हैं. अब सलमान खान ने एक स्विमिंग पूल से अपनी एक तस्वीर शेयर कर मान लिया है, उनकी फिल्म नहीं चली है.

इस तस्वीर में सलमान खान स्विमिंग पूल में हैं और अपनी पीठ दिखा रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर सलमान खान कैप्शन में लिखते हैं, 'जिंदगी और हकीकत में वापसी'. अब इस तस्वीर के कैप्शन से माना जा रहा है कि सलमान खान ने अब अपनी फिल्मी किसी का भाई किसी जान से और उम्मीद लगाना छोड़ दिया है.

बता दें, सलमान खान के फैंस के भी इस तस्वीर ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, टाइगर कूदने के लिए तैयार. वहीं, चील की नजर वाले एक यूजर ने इस तस्वीर को अच्छी तरह से खंगालने के बाद नोटिस किया है कि सलमान खान जिस तरफ देख रहे हैं, उस तरफ एक लड़की बिकिनी में लेटी हुई है और इस पर कमेंट कर यह यूजर लिखता है, 'भाईजान कहां देख रहे हो'.

बता दें, सलमान खान की फिल्म ने 12 दिनों में महज 164 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है और यह बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर मानी जा रही है. वहीं, सलमान खान अब अपनी अगली फिल्म 'टाइगर-3' से जरूर कमाल करना चाहेंगे. यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें : KKBKKJ Collection : 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर 'भाईजान' की फिल्म का निकला दम, 12वें दिन कमाई हुई इतनी कम

Last Updated : May 3, 2023, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details